उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

बम-बम भोले!!CM पुष्कर ने भोले-भोलियों के चरण धो-साफ़ कर किया सम्मान-स्वागत:हैरान-खुश नजर आए शिवभक्त:बोले PSD,`कांवड़ यात्रा में नजर आता है देशभक्ति के संगम का नजारा’:हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश

सनातन संस्कृति के संरक्षण पर उत्तराखंड सरकार का Focus

Chetan Gurung

कांवड़ में गंगा जल लेने आए शिवभक्त भोलों-भोलियों का CM पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरिद्वार के डामकोठी में स्वागत करने के साथ ही उनके पांवों को खुद जल से धोया और हाथों से पोंछा.सरकार के मुखिया के इस रूप को देख कांवड़ यात्री बेहद खुश और उससे ज्यादा हैरान नजर आए.पुष्कर ने कांवड़ यात्रा को देशभक्ति के संगम का अद्भुत नजारा करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार सनातन संस्कृति के संरक्षण पर पूरा Focus रख रही है.शिव भक्तों पर सरकार ने हेलिकॉप्टर से फूलों की बरसात भी की.

भोले-भोलियों का चरण धो के सम्मान करते CM पुष्कर सिंह धामी

——————–

मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों का माल्यार्पण किया-शॉल  ओढ़ाया-गंगाजल भेंट भी किया। अनेक राज्यों से आए भोले-भोलियों से कहा कि हरिद्वार को मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। सरकार इस यात्रा में कावड़ियों की सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। उन्होंने हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा को शिवभक्तों के साथ ही देवभूमि की अतिथि देवो भवः की परम्परा का हिस्सा ठहराया.

शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए

—————-

CM ने शिवभक्तों से व्यवस्था बनाए रख के यात्रा का आनंद लेने और आत्मानुशासन का परिचय देने की अपील भी की.उनको सुगम, सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं.यातायात के नियमों तथा शासन-प्रशासन से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन, संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग की भी सराहना की.

मुख्यमंत्री पुष्कर ने हरिद्वार में शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया.

———————————————-

उन्होंने उत्तराखंड के बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य केदारनाथ का निर्माण हुआ। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान पर कार्य चल रहा है। शीघ्र ही हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का कार्य प्रारम्भ होगा. इससे लोगों को और सुविधा होगी।इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,DM धीराज सिंह गर्ब्याल, SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल भी मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button