
हर मुश्किल मौकों पर मदद और सहारे की मिसाल पेश करने के लिए सबसे आगे रहने वाले Graphic Era विवि ने अबकी बिनसर अभ्यारण्य आग में जिन्दा जले वन कर्मियों के बच्चों की उच्च शिक्षा मुफ्त देने का ऐलान किया है.Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने इस मिसाल को पेश करने के साथ ही हादसे पर दुःख और मृतक कर्मचारियों के परिवारों के लिए संवेदना भी प्रकट की.
Dr Kamal Ghanshala
—————–
डॉ कमल घनशाला ने उत्तराखंड की पुष्कर सरकार की भी तारीफ की कि उसने तत्परता एवं संवेदनशीलता से दिवंगतों के परिवारों की मदद की और घायल लोगों की जीवन रक्षा के लिए प्रयासरत है.ग्राफिक एरा परिवार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले वन विभाग की टीम के इन सदस्यों की क़ुरबानी को याद रखा जाएगा.
डॉ घनशाला ने कहा कि अपने सामाजिक सरोकारों के चलते ग्राफिक एरा परिवार इसे अपना दायित्व मानता है कि शहीद जांबाज वन कर्मियों के आश्रितों का भविष्य संवारने में योगदान दें। चारों दिवंगत कर्मचारियों दीवान राम, करन आर्या, त्रिलोक मेहता और पूरन मेहरा के आश्रितों को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी परिसर में शिक्षा दी जाएगी.
उनको इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग, फार्मेसी कोर्स में प्रवेश कभी भी दिया जाएगा.शहीदों के आश्रित अब या भविष्य में ग्राफिक एरा के इन दोनों विश्वविद्यालयों में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। डॉ घनशाला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिख के अपनी पेशकश की भी जानकारी दी है।