उत्तराखंडराष्ट्रीय

Big Action::CM पुष्कर ने बिनसर वन्यजीव विहार अग्निकांड मौत में Conservator-DFO मुअत्तल किए:CCF attached

घायलों को हेली एम्बुलेंस से AIIMS भेजा:राहत-ईलाज को खुद Monitor कर रहे मुख्यमंत्री

Chetan Gurung

कुमायूं के अल्मोड़ा में बिनसर अभ्यारण्य में जंगल की आग बुझाने के दौरान आग में घिर के वन विभाग के 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत के मामले में CM पुष्कर सिंह धामी ने Conservator of Forest-DFO को मुअत्तल और Chief Conservator (कुमायूं) को HofF से सम्बद्ध कर दिया.

CM Pushkar Singh Dhami

—————–

मुख्यमंत्री के निर्देश पर PK पात्रो (मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊं) को तत्काल प्रभाव से प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया.कोको रोसे (वन संरक्षक-उत्तरी कुमाऊं वृत्त) और ध्रुव सिंह मर्तोलिया (DFO-सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.ACF-नैनीताल हेम चन्द्र गहतोड़ी को स्थानान्तरित कर सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा में तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री आज इस घटना में झुलसे और पीड़ितों से मिलने सुशीला तिवारी अस्पताल-हल्द्वानी भी जाने वाले थे.इसको रद्द कर उन्होंने इसके बजाए सभी पीड़ितों को उन्होंने जल्द से जल्द AIIMS दिल्ली भेज के बेहतरीन ईलाज कराने का फैसला किया.4 वन कर्मचारी जंगल में आग बुझाने की कोशिश में बुरी तरह झुलसे हुए हैं.

सचिवालय में मीडिया के साथ मुलाकात के दौरान CM पुष्कर ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता उन्हें बेहतर से बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने की है। एयर एम्बुलेंस से उनको दिल्ली भेज दिया गया है.वनाग्नि पर पूर्व में ही उनके स्पष्ट निर्देश थे कि अफसरों-कर्मचारियों के दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी किए गए आदेश अनुसार प्रत्येक वन कर्मी और फायर वॉचर का बीमा कराए जाने का फैसला लिया गया है. इस कार्य में भी कोई लापरवाही बरती गई होगी तो आगे भी करवाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री खुद अग्निकांड में हुई मौत के मामले में राहत और जिम्मेदारों पर Action के मामले को देख रहे और हिदायत दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button