
ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ Doctors ने आज थैरोस्की सर्जरी के जरिये 2 मरीजों को नई जिंदगी दी.
चिकित्सा और सर्जरी की दुनिया में अपने अत्याधुनिक सुविधाओं-संसाधनों और Top Super Specialists के जरिये ग्राफिक एरा अस्पताल निरंतर रिकॉर्ड भी कायम कर रहा है। आज जिस थैरोस्की सर्जरी के जरिये मरीजों की जिंदगी की नई ठोस पारी शुरू की गई, उसके लिए बेहद अनुभवी सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन की दरकार होती है।
इस वजह से ये सर्जरी आसानी से ज्यादातर अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध नहीं है। आज इस किस्म की दो सर्जरी ग्राफिक एरा अस्पताल के लिए कम बड़ी उपलब्धि नहीं समझी जा रही है.सीने या छाती में किसी भी तरह के ऑपरेशन को थैरोस्की सर्जरी कहा जाता है। इस सर्जरी का उपयोग कैंसर और ट्रामा रोग से प्रभावित लंग्स को ठीक करने के लिए किया जाता है।
देहरादून के सूरज सिंह नेगी और हल्द्वानी के तरूण शर्मा अपनी थैरोस्की सर्जरी के बाद स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं। इस सर्जरी को ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल सांइस के डायरेक्टर डा. पुनीत त्यागी और थोरैसिक सर्जन डा. रोमेन दत्ता की टीम ने अंजाम दिया।