उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Middle Class परिवारों की प्रतिभाओं का जलवा:Graphic Era के Students को 54 लाख तक के पैकेज:Chairman कमल घनशाला के हाथों Award:कहा,शानदार Placements से विवि संग परिवार का बढ़ाया सम्मान

नई खोजों-Start Up से चमक रहे Talents

Chetan Gurung

Graphic Era Group की डीम्ड यूनिवर्सिटी और Hill यूनिवर्सिटी के Students ने दुनिया की दिग्गज और नामचीन कंपनियों में सालाना 54 लाख रुपये तक के पैकेज हासिल कर अपनी प्रतिभा का एक बार फिर जबर्दस्त प्रदर्शन किया.ख़ास बात ये है कि अधिकांश Students मध्यम तबके से वास्ता रखते हैं.ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने आज उनको सम्मानित करने के दौरान कहा कि Graphic Era हमेशा ही प्रतिभाओं को तराश-निखार के दुनिया के बाजार में सफल और Top पर पहुँचाने के लिए संवारने का काम बाखूबी कर रहा है।

चेयरमैन डॉ घनशाला ने कहा कि इस सत्र में GE के छात्र-छात्राओं ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट,  डीई शॉ, फ्लिपकार्ट, वॉल्वो, गौल्डमैन सैश, पेपाल, जेड स्केलर, जेन पैक्ट समेत 250 से अधिक बड़ी कम्पनियों में शानदार प्लेसमेंट हासिल कर विश्वविद्यालय, अपने क्षेत्र और अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। ख़ास बात ये है कि विश्व की बड़ी कम्पनियों में ऊंचे पैकेज पर प्लेसमेंट पाने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं उत्तराखंड, UP, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा के गांव और शहरों के मध्यम वर्गीय परिवारों के हैं।

डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा की विश्व स्तरीय फैकल्टी छात्र-छात्राओं को जटिल तकनीक सरल ढंग से समझाने के साथ ही चुनौतियों का सामना करने और स्पर्धाओं के लिए तैयार करती हैं। उसके Students दुनिया की प्रमुख कम्पनियों में ऊंचे पैकेज पर नौकरियां करने के साथ ही दक्ष प्रोफेशनल के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। नई खोजें कर रहे हैं.स्टार्ट अप के जरिये उद्योग जगत में स्थापित हो रहे हैं।

आज पुरस्कार पाने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के BTech (CSE) के 51 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। गूगल में 54.03 लाख रुपये के पैकेज पर चुनी गई ऋद्धि शिवहरे (लखनऊ) ने कहा कि ग्राफिक एरा ने उनके सपने सच कर दिए हैं। फ्लिपकार्ट में 32.57 लाख रुपये का ऑफर पाने वाली समीक्षा मिश्रा (गजरौला, UP) ने कहा कि ग्राफिक एरा की टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल ने उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचने की राह आसान बना दी।

फ्लिपकार्ट में ही 32.57 लाख का पैकेज पाने वाली ईशा जिंदल (सहारनपुर) ने कहा कि ग्राफिक एरा में मिलने वाली सुविधाओं और अवसरों के कारण यह मुमकिन हो सका है।जापान स्थित कम्पनी मोराबू हानशिन में प्लेसमेंट पाने वाले अनमोल नारंग (हस्तिनापुर, मेरठ) ने कहा कि ग्राफिक एरा ने प्रतियोगिताओं के लिए शानदार तरीके से तैयार करने के साथ ही फ्लाइट तक की व्यवस्था करके हमेशा विशेष होने का अहसास कराकर इस मंजिल तक पहुंचाया है।

पवनदीप कौर, आयुष बिष्ट, अचिंतय मिश्रा, अदिति देव, आदित्य भट्ट, अक्षत सिंघल, अक्षय वर्मा, अमन देवली, अनन्या विश्नोई, अनिरुद्ध चौहान, अपूर्वा प्रिया, अरुणिमा गौतम, असित कुमार, भव्या अग्रवाल समेत 51 छात्र छात्राओं को एक लाख से लेकर 25 हजार रुपये तक के चेक ईनाम के तौर पर दिए गए। 18 मई को भी ऊंचे प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया था। आज के समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला, प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल और प्रो. PA आनंद मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button