
Chetan Gurung
लगातार तीसरी बार NDA की तरफ से PM चुने जाने पर नरेंद्र मोदी को CM पुष्कर सिंह धामी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता है.मोदी के PM बने रहने से उत्तराखंड की सियासत में पुष्कर और असरदार ढंग से सामने आ सकते हैं.मोदी Train में उत्तराखंड से किसी MP को Minister Birth मिलती है तो किसी अजूबे से कम नहीं होगा.मुख्यमंत्री कल से दिल्ली हैं.वह आज NDA संसदीय दल की बैठक में भी मौजूद रहे.इस दौरान वह BJP और अन्य दलों के प्रमुख लोगों से भी मिले.
NDA संसदीय दल की बैठक में पहली पंक्ति में बैठे थे CM पुष्कर सिंह धामी
———————–
CM पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पार्टी के विजय सांसदों से मुलाकात कर बधाई दी और NDA संसदीय दल की बैठक में पहली पंक्ति में जगह पाई
———————————-
खास बात ये रही कि पुष्कर को संसदीय दल की अहम बैठक में अग्रिम पंक्ति में बैठने की जगह दी गई. तमाम बड़े और पुराने नेताओं को पिछली सीट पर देखा गया.PSD ने मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन के लोग खिसियाए हुए हैं.इसी खिसियाहट में वह NDA के घटक दलों को ले के ऊल-जुलूल बयान दे रहे हैं.NDA सरकार के पास मजबूत बहुमत है.वह 5 साल तक लोगों की उम्मीदों को पूरा करने और देश को और शक्तिशाली करने के लिए काम करेगी.
CM Pushkar Singh Dhami Congratulated newly elected MP Ajay Tamta in New Delhi today
——————————————–
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने भी बधाई देते हुए कहा कि मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना देश में मजबूत लोकतंत्र और संविधान की ताकत की मिसाल है.मोदी के फिर PM बनने से उत्तराखंड को सियासी-आर्थिक और धार्मिक तौर पर लाभ हासिल होगा.मोदी और उनके सबसे शक्तिशाली सिपहसलार अमित शाह के सबसे करीबियों में पुष्कर को शुमार किया जाता है.दोनों के हर एजेंडे को बेहतरीन अंदाज में उन्होंने पूरा कर दिखाया है.
मोदी Gvt-3.O में BJP से अधिक NDA के असरदार ढंग से उभरने से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में उत्तराखंड के लिए कोई Window बन पाएगी, उसकी सम्भावना कमजोर दिख रही है.पिछली सरकार में उत्तराखंड से अजय भट्ट-डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और उनसे पहले अजय टम्टा को मोदी सरकार में अलग-अलग दौर में जगह मिली थी लेकिन तब तस्वीर जुदा थी.तब मोदी की अगुवाई में NDA सरकार पर पूरी तरह BJP और मोदी-शाह का दबदबा था.गठबंधन के साथी दलों को मंत्री बनाने या फिर अहम मंत्रालय देने का दबाव नहीं था.
इस बार गठबंधन सरकार के सहयोगी दलों को भी न सिर्फ मंत्रिपरिषद में जगह देनी है बल्कि उनको उनकी पसंद के महकमे देने का दबाव भी मोदी पर हो सकता है.ऐसी सूरत में नई Team मोदी में किसी भी चेहरे को उत्तराखंड से जगह मिलना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.MPs अजय भट्ट-माला राज्यलक्ष्मी-त्रिवेंद्र सिंह रावत-अजय टम्टा-अनिल बलूनी को मोदी Train में birth मिलने की आस रखना अस्वाभाविक नहीं है.उनकी बांछें खिलती हैं या फिर मायूस होते हैं ये Sunday की शाम को मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ समारोह से कुछ पहले साफ़ हो जाएगा.उस समारोह में शरीक होने के बाद ही CM पुष्कर देहरादून लौटेंगे.