उत्तराखंडदेशमनोरंजनयूथशिक्षा

Grafest-24!रैपर DIVINE ने थमने नहीं दिए Students-युवाओं के थिरकते कदम:एक के बाद एक कई पेशकशों से जमाया बेहतरीन रंग

Friday की शाम होगी Bollywood Singer बादशाह के नाम

Chetan Gurung

Vivian Wilson da Silva Fernandes (Popularly Known as DIVINE) ने Graphic Era Deemed University में युवाओं और Students को सालाना जलसे Grafest-24 में गुरुवार को अपनी एक से एक जबरदस्त पेशकशों और Rap Songs से उन्माद और मस्ती के महासागर में इस कदर डुबो दिया कि कब कई घंटे गुजर गए,अहसास ही नहीं हुआ.

मशहूर रैपर ने अपने गानों से माहौल में धूम मचा डाला. उनके गानों की मदहोशी में Students घण्टों तक नाचते-झूमते रहे। हजारों युवा, जिनमें बाहरी भी शामिल थे, तय समय से बहुत अपने पसंदीदा रैपर को सुनने के लिए बेहद उत्सुकता-जोश के साथ पहुँच चुके थे।  DIVINE के स्टेज पर कदम रखते ही तालियों की गड़गड़ाहट-गगनभेदी शोर ने आसमान को हिला डाला.

माहौल में डूबे डिवाइन ने भी  लगातार पूरे उत्साह के साथ कई मशहूर ट्रैक्स (अपना टाइम आएगा,कौन बोला मुझसे ना हो पाएगा, कौन बोला कौन बोला, अपना टाईम आएगा…हां मैं बाजीगर सबसे अलग, सबसे असली डिफरेंट कैलिवर)… पर युवा खूब नाचे। पढ़ाई के दबाव को भूल कर युवा और Students सिर्फ मस्ती और जोश में डूबे रहे.

छात्र-छात्राओं की मांग पर उन्होंने तमाम लोकप्रिय गीत सुनाकर उनकी स्पीड के डांस-झूमने की रफ़्तार बढ़ा दी। उनके रैप -तेरे शूटरों का खास मेरी गली में, पूरे शहर की आवाज मेरी गली में…, चल बॉम्बे मेरी मां से मिलाता हूं, चल घर में तुझे हाथ से खिलाता हूं…, मिर्ची मिर्ची नजरें तिरछी, शक्ल है फिरनी, हरकतें फिल्मी और काम 25 हैं, काम धाम 25 हैं, मेरे जैसे तेरे जैसे छत्तीस हैं… ने भी खूब तालियां लूटीं।

DJ प्रूफ, हाइपमैन जेडी, गिटारिस्ट मोसेस, बेसिस्ट हैश बेस और ड्रमर गौतम देव ने डिवाइन का बाखूबी साथ दिया। शुरूआत में DJ टू सिक ने भी छात्र-छात्राओं को तेज मस्त धुनों में थिरकने के लिए मजबूर किया. रैपर यशवर्धन ने कई गीत सुनाकर माहौल बनाया। शुक्रवार को मशहूर और उवाओ दिलों की धड़कन Singer बादशाह के गीतों से गुलजार रहेगी।

डीजे वाले बाबू…, काला चश्मा…, अभी तो पार्टी शुरू हुई है… समेत तमाम गीतों के लिए वह  मशहूर हैं. आज समारोह में  Graphic Era Group of Institutiions के Chairman डॉ कमल घनशाला, वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला भी यादगार शाम में शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button