उत्तराखंडदेशराजनीति

CM पुष्कर का UP में Road Show-प्रचार जारी:लखनऊ-झांसी-जौनपुर-बहराईच में दिखाया जलवा:रक्षा मंत्री राजनाथ के लिए भी अप्रवासी उत्तराखंडियों के गढ़ में उतरे:वोटों की अपील

PSD को Frontline दिग्गजों सरीखी तवज्जो!UP में कहा,`3 चरणों में ही BJP 200 पार!

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी की देश भर में फैली सुर्ख़ियों और TRP का भरपूर इस्तेमाल करते हुए BJP आला कमान ने आज उनसे रक्षा मंत्री और सूरमा राजनाथ सिंह की Constituency लखनऊ के साथ ही अन्य शहरों में भी Road Show कराए. उनसे पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील कराई.झाँसी-जौनपुर और बहराइच में भी PSD ने झुलसा डालने वाली दुपहरी में वोटों की गुजारिश की.ये दावा किया कि पहले 3 Phase में ही BJP 200 सीटों को फतह कर चुकी है.400 पार का नारा अब कामयाबी के बेहद करीब है.

 

पुष्कर के रोड शो और जनसभाओं में लोगों का जुट आना इसलिए भी चौंका रहा है कि उनको पार्टी के Frontline किस्म के नेताओं सरीखा इस्तकबाल और तवज्जो पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ ही अवाम से लगातार मिल रहा है.अमूमन देखा गया है कि अन्य राज्यों में बड़े चेहरों को तवज्जो कम मिलती है या फिर मिलती ही नहीं.पुष्कर के साथ इसका उलट हो रहा.

PSD के लिए लखनऊ और UP कोई अजनबी भी नहीं हैं.उन्होंने युवावस्था और Student Life का बड़ा हिस्सा वहां गुजारा है.वहां उत्तराखंड मूल के लोगों की बड़ी तादाद में रिहाइश है.इलाहाबाद और लखनऊ में वे खासी संख्या में बसे हुए हैं.उनको लुभाने के लिए BJP को लगता है कि मोदी-शाह के बाद सिर्फ पुष्कर ही बड़े और कारगर हथियार साबित हो सकते हैं.इसी के चलते उनको लगातार चुनावी समर भूमि पर उतारा जा रहा है.

UP में उत्तराखंड के CM को इस कदर और बेहिसाब सम्मान और महत्त्व मिलना अहमतरीन समझा जा रहा है.पुष्कर की खासियत ये भी है कि वह PM नरेंद्र मोदी और HM अमित शाह के बेहद विश्वासपात्र हैं तो अन्य शीर्ष नेताओं के साथ भी उनके रिश्ते बेहद मधुर और करीबी हैं.UP के साथ ही देश के तमाम राज्यों में वह प्रचार कर चुके हैं या फिर कर रहे हैं.राजनाथ के लिए भी उन्होंने आज लखनऊ में पहाड़ी मूल के लोगों की जनसभा कर उनसे वोट और समर्थन देने की गुजारिश की.

उन्होंने बहराइच संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आनन्द गोंड के लिए भी ‘रोड-शो’ में शिरकत कर उनको विजयी बनाने के लिए जम कर अपील की.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के साथ भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। देश विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ रहा है।

—————-

मुख्यमंत्री ने बदलापुर, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के ‘युवा सम्मेलन’ में कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपराध मुक्त होकर विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के रास्ते पर आगे बढ़ा है.ये BJP सरकार के बूते ही मुमकिन हो पाया है.सपा, कांग्रेस, बसपा को पता है कि उनके हिस्से शिकस्त तय हो चुकी है.ये चुनाव केवल सांसद चुनने के लिए नहीं बल्कि देश का भविष्य चुनने की खातिर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में आए जनसंख्या आंकलन में साल-1950 से अब तक देश में बहुसंख्यक हिंदू आबादी को संख्या में 14 फ़ीसदी कमी को दर्शाया गया है। इसके उलट एक अन्य समुदाय की आबादी में इजाफा हो गया है. इसका कारण देश में सबसे अधिक 60 सालों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी के तुष्टिकरण नीति के चलते मुमकिन हुआ.देश में हिंदुओं की आबादी में कमी आना चिंताजनक है.उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) की गंगोत्री देवभूमि से निकलते हुए पूरे देश में जाएगी।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button