उत्तराखंडपर्यटन

केदारनाथ यात्रा!रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए ख़ास बंदोबस्त:CM पुष्कर खुद कर रहे Regular Monitoring:125 CCTV कैमरों से नजर

पेयजल-सफाई -स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूरा Focus

Chetan Gurung

केदारनाथ-गंगोत्री और यमुनोत्री धाम श्रद्धालुओं और पर्यटकों से गुलजार हो गया है. पहले दिन ही केदारनाथ धाम में देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में 29 हजार से अधिक ने दर्शन किए। उनको यात्रा के दौरान अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए पुष्कर सरकार मुस्तैद है.खुद CM पुष्कर सिंह धामी निजी तौर पर बंदोबस्तों पर नजर रख रहे हैं.यात्रा मार्ग पर 125 CCTV लगाए गए हैं.

केदारनाथ धाम, हेलीपैड, केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर कोई दिक्कत न हो, इसके लिये  पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। CCTV कैमरे पैनी निगाह रख रहे हैं. यात्रा कंट्रोल रूम में 24×7 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर आ रही यात्रियों की समस्याओं-सुझावों पर कार्य हो रहे हैं.चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील और सतर्क बताए जाते हैं.

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ और अन्य धामों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.जगह-जगह पेयजल और स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या कराई गई है.अफसरों के मुताबिक लोकसभा चुनाव प्रचार में बेहद व्यस्त रहने के बावजूद CM पुष्कर आला अफसरों और DMs से यात्रा के बाबत लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं.उनको पल-पल की जानकारी दी जा रही रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button