
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनाव में BJP के Star प्रचारक के तौर पर Phantom बने हर जगह चंद पलों में पहुँच रहे.आज भोर में वह केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मौजूद थे लेकिन फिर पूरा दिन और शाम उन्होंने UP में अलग-अलग शहरों-लोकसभा प्रत्याशियों के नाम करते हुए उनके लिए वोट मांगे.कांग्रेस को खूब निशाने पर लिया.अपनी सरकार की Land जिहाद-UCC-नक़ल विरोधी कानून का जिक्र कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने के लिए लोगों से वादा लिया.उन्होंने अब की बार 400 सीट पार का नारा मजबूती से उठाया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को आम तौर पर पहले भी अन्य राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान बुलाया जाता रहा है लेकिन पुष्कर को जो अहमियत आला कमान ने इस बार Star प्रचारक के तौर पर दी है, वह किसी को भी पहले नहीं मिली.इसका फायदा भी पार्टी को मिल रहा.लगातार व्यस्त कार्यक्रम और एक के बाद के कई शहरों में रोड शो-जनसभा-नामांकन कार्यक्रम में मौजूदगी के बावजूद PSD की ऊर्जा में कमी नहीं दिखने से नेतृत्व उनका इस्तेमाल भरपूर करने से नहीं चूक रहा.इसमें दो राय नहीं कि लोकसभा के इस चुनाव ने पुष्कर की हैसियत भी संगठन और उसके दिग्गजों के बीच कहीं अधिक बढ़ा डाली है.
उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए UP से CM योगी आदित्यनाथ आए थे.इस बार ये भूमिका निभाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर UP में लगातार दौरे कर पार्टी के लिए वोटों का बंदोबस्त कर रहे.वह आज संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन पहुंचे.वहां युवाशक्ति से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं की देश को बांटने की विचारधारा और पाकिस्तान प्रेम से लोग भली भांति परिचित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में पीएम कौशल विकास और स्टार्ट अप इंडिया योजनाओं से युवा स्वावलम्बी और रोजगार की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र धौरहरा (UP) में भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर 13 मई को उन्हें विजयी बनाने की अपील की। सीतापुर में उन्होंने रेखा वर्मा के लिए जनसभा में कहा कि उनकी विजय मोदी को फिर PM बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.
UP में गाजीपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन में भी CM पुष्कर मौजूद रहे.उन्होंने लोगों से कहा कि BJP ने देश और UP को नई विकास की छवि प्रदान की है.UP में पहले गुंडे-माफिया हावी रहते थे.योगी की अगुवाई वाली BJP सरकार ने आज अमन-चैन कायम कर दिया है.इसको उत्तम प्रदेश में बदल दिया है.मोदी सरकार ने 3 तलाक ख़त्म किए.धरा-370 से कश्मीर को मुक्त कर दिया.
उन्होंने कहा कि 60 साल राज करने वाली कांग्रेस के तुष्टिकरण की नीति के चलते देश में हिन्दुओं की आबादी लगातार घटती चली गई.मोदी जी भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं और विपक्ष मोदी हटाने की.इससे उनकी मंशा और सोच जाहिर होती है.