
ChetanGurung
उत्तराखंड से सैकड़ों KM दूर तेलंगाना में भी आज CM पुष्कर सिंह धामी कड़ी-झुलसा देने वाली धूप में BJP प्रत्याशियों के लिए वोट-समर्थन की अपील-गुजारिश करने के लिए पहुंचे.उन्होंने एक ही दिन में मह्बूबाबाद-महबूबनगर और सिकंदराबाद में जनसभाएं कर विपक्षी गठबंधन (INDIA) पर हमला बोला और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर PM बना के भारत को विकसित करने को बेहद जरूरी करार दिया.पार्टी आला कमान और मोदी-शाह पुष्कर को लगातार दूर-दूर के राज्यों में प्रचार करने के कठिन लक्ष्य सौंप रहे हैं.
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज तेलंगाना में सिकंदराबाद-मह्बूबाबाद-महबूबनगर लोकसभा सीट के BJP प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर वोट-समर्थन की दुहाई देते हुए नरेन्द्र मोदी को फिर PM बनाने का वादा कराया
————————————————————-
पुष्कर ने महबूबनगर में बौद्धिक बैठक को भी संबोधित किया.BJP प्रत्याशी DK अरुणा के समर्थन में कहा कि मोदी की अगुवाई में देश आज दुनिया के सिरमौर में शुमार हो रहा है.भारत को फिर सोने की चिड़िया बनाने के लिए एक बार फिर मोदी का PM बनना जरूरी है.देश में मोदी लहर है.
मह्बूबाबाद लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी अजमीरा सीताराम के समर्थन में जनसभा के दौरान CM PSD ने कहा कि हर वोट PM मोदी को और शक्तिशाली बनाएगा.इससे उनको भारत को विकसित बनाने के लिए बल मिलेगा.उन्होंने BRS और कांग्रेस को भ्रष्टाचार का कीड़ा तथा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे कहा.उन्होंने मह्बूबाबाद के लोगों को 4 धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का न्यौता दिया.
सिकंदराबाद (हैदराबाद) में पार्टी प्रत्याशी G किशन रेड्डी के लिए भी मुख्यमंत्री पुष्कर ने वोट मांगे और युवा सम्मलेन को सम्बोधित किया.उन्होंने अवाम से कहा कि उनके एक वोट से विकास की बौछार होगी.सभी स्थानों पर PSD का स्थानीय BJP ओहदेदारों-कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया.भीषण गर्मी के बावजूद लोगों की बड़ी तादाद का पुष्कर को सुनने-देखने तेलंगाना में भी आना हैरान कर रहा है.
CM पुष्कर छत्तीसगढ़-बंगाल-दिल्ली-UP में लगातार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे है.सरकार का कामकाज वह Online बैठकों के जरिये कर रहे हैं.ये पहला मौक़ा है जब उत्तराखंड के CM और किसी नेता की अहमियत को आला कमान ने इस कदर तवज्जो दी है.पुष्कर को अभी और कई राज्यों में प्रचार के लिए भेजा जा रहा है.
उत्तराखंड के तमाम बड़े नामचीन समझे जाने वाले दिग्गजों को न तो इतना बुलावा आ रहा न ही शीर्ष नेतृत्व को वे इतने अहम लग रहे कि उनकी ड्यूटी वोट बटोरने के लिए लगाईं जाए.पुष्कर सितारा प्रचारक के तौर पर Duty कर रहे.