उत्तराखंड

Big Breaking::जजों के Bumper तबादले::प्रेम सिंह खिमाल देहरादून के District Judge बने:प्रदीप पन्त Principal Secretary (Law)होंगे:HC ने बदले 5 DJ:अनुज संघल का निलंबन ख़त्म कर चम्पावत DJ बनाया

कई ADJ भी इधर-उधर:अरविन्द कुमार शासन में Additional Secretary भेजे गए

ChetanGurung

उधम सिंह नगर के District Judge प्रेम सिंह खिमाल देहरादून के District Judge बना दिए गए हैं.उनको प्रदीप पन्त की जगह भेजा गया.पन्त का नाम न्याय महकमे के प्रमुख सचिव के तौर पर शासन को भेजा गया है.कार्मिक महकमा इससे सम्बंधित आदेश अलग से करेगा. High Court ने आज 5 DJ समेत तमाम ADJ और DJ स्तर के अन्य न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए.अरविन्द कुमार को शासन में अपर सचिव (न्याय) बनाया गया है.

प्रेम सिंह खिमाल शासन में न्याय-विधि महकमे में अपर सचिव और सचिव का ओहदा संभाल चुके हैं.उनकी जगह हरिद्वार के DJ सिकंद कुमार त्यागी को उधम सिंह नगर भेजा गया है.उनकी जगह हरिद्वार में प्रशांत जोशी को भेजा गया है.वह Food Safety Appellate tribunal में Presiding Officer थे.प्रदीप पन्त को नितिन शर्मा की जगह भेजा गया है.शर्मा को State Transport appellate Tribunal में Chairman भेजा गया है.

चम्पावत की DJ कहकशां खान को HC-नैनीताल में (Registrar-Vigilance) Post कर दिया गया है.इस कुर्सी से कौशल किशोर शुक्ल को Labour Court हरिद्वार में Presiding Officer भेजा गया है. के DJ अनुज कुमार संघल को चम्पावत में कहकशां की जगह भेजा है.वह चमोली में Attached थे.उनका निलंबन ख़त्म कर दिया गया है.काशीपुर के ADJ रितेश कुमार श्रीवास्तव को उधमसिंह नगर में ही ADJ (First) बना दिया गया है.Transfer List संलग्न है..

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button