उत्तराखंडदेशराजनीति

Big Breaking!HM अमित शाह की CM पुष्कर को जबरदस्त Branding सरीखी दाद!कहा,`उत्तराखंड को बहुत अच्छा मुख्यमंत्री मिला है:दिल्ली आते हैं तो राज्य के विकास कार्यों का लम्बा-चौड़ा चिट्ठा थमा देते हैं:देश में सबसे पहले UCC लागू किया-मोदी जी देश भर में लागू करेंगे:BJP के संकल्प पत्र में शामिल-मोदी जी की योजनाओं को लागू करने में उत्तराखंड Number-1’:अनिल बलूनी के लिए मांगे वोट-समर्थन

देश मोदी जी को तीसरी बार PM बनते देखना चाह रहा-मुख्यमंत्री पुष्कर

CHETAN GURUNG

केन्द्रीय गृह मंत्री और BJP के असली Think Tank अमित शाह ने मंगलवार के दिन CM पुष्कर सिंह धामी के लिए एक से एक मंगलकारी अलंकारों और तारीफों के पुल बांधते हुए उनके अभिनन्दन के दौरान अवाम से कहा कि उत्तराखंड को बहुत अच्छा मुख्यमंत्री मिला है.उनके दिल में राज्य के लिए बहुत दर्द है.जब भी दिल्ली आ के मिलते हैं तो राज्य के विकास कार्यों से जुड़ी मांगों का लम्बा-चौड़ा चिट्ठा थमा देते हैं.उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) को देश में सबसे पहले लागू किया.BJP ने इसको देश भर में लागू करने के लिए संकल्प पत्र में शामिल किया है.शाह कोटद्वार में पौड़ी से पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट-समर्थन मांगने आए थे.

Home Minister Amit Shah along with CM Pushkar Singh Dhami,party candidate anil baluni and state party president Mahendra Bhatt in kotdwar during the vijay sankalp rally

 

HM ने PSD की तारीफ का सिलसिला कायम रखते हुए कहा,”उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री मोदी के कथन को पुष्कर सच साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए कहा,`आप बलूनी को जिताओ, गढ़वाल की चिंता हम करेंगे’.’विजय संकल्प रैली’ में उन्होंने कहा कि 500 सालों के बाद रामलला अपना जन्मदिन राम मंदिर में मनाने वाले हैं। हमने उनकीप्राण प्रतिष्ठा का दृश्य देखा।

CM Pushkar Singh Dhami

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को जान-बूझ कर कई दशकों से लटकाते हुए आई थी. मोदी जी ने महज पांच साल में ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करा दी. भारतीय जनसंघ ने अपनी स्थापना के समय से एक ही मांग रखी थी समान नागरिक संहिता। मुझे गर्व है कि पूरे भारत में सबसे पहले यह काम हमारे धामी जी ने किया. प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसी तर्ज पर देश में इसे लाने के लिए हमारे संकल्प पत्र में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की पहाड़ियों में कहने को तो आबादी कम है लेकिन देश की सीमाओं की रक्षा में यहाँ के लोगों का अहम योगदान है। वन रैंक-वन पेंशन का वादा मोदी जी ने पूरा किया. 70 हजार करोड़ रुपये सीधा सेना के जवानों के खाते में डालने का काम किया। मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है विकसित भारत-विकसित उत्तराखंड का निर्माण।

अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, `मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूँ। अपने काम का हिसाब देना चाहिए या नहीं? लेकिन वे हिसाब नहीं देते। 10 साल तक उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस के समय में डोली के सहारे लोग मार्गों तक आने को मजबूर होते थे. आज 12 हजार करोड़ रूपये से ऑल वेदर रोड बना दिया गयाहै। 8 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है। गढ़वाल में रेल दौड़ने वाली है.

उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी रेल सुरंग उत्तराखंड में बन रही है। हेली सेवाओं का राज्य में लगातार विस्तार किया जा रहा है. एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। पलायन रोकने को वाइब्रेंट विलेज मोदी लेकर आए हैं। मोदी की गारंटी है कि जल्द 1980 से ज्यादा आबादी चीन बॉर्डर के गांव में होगी। दिवंगत जनरल विपिन रावत का अपमान करने का काम कांग्रेस ने किया।

HM शाह कहा कि मोदी जी की योजनाओं को लागू करने में उत्तराखंड नंबर-1 है. धामी ने सारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का काम किया। अनिल बलूनी ने राज्यसभा MP रहते हुए पौड़ी में तारामंडल की स्थापना के साथ ही डॉपलर राडार स्थापित कराया. इगास पर्व को भी अनिल बलूनी की वजह से देश जानने लगा है। कांग्रेस बरगला रही है कि भाजपा को 400 सीटें मिली तो आरक्षण चला जाएगा.आरक्षण पूरी तरह से बरकरार रहेगा। उत्तराखंड में 14 हजार कांग्रेसी भाजपा में आ गए। कांग्रेस में पार्टी छोड़ने की दौड़ लगी है।

CM पुष्कर ने अनिल बलूनी को वोट-समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि इतने दिनों के प्रचार में मैंने स्पष्ट देखा है कि एक बार फिर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हमने कोई बात कही तो PM मोदी व अमित शाह जी ने उसको फ़ौरन पूरा किया। मोदी जी ने कहा है कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. हम इस कथन को सच साबित करने की दिशा में दिन-रात कार्य कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, पूर्व सांसद बलराम पासी, रेणु बिष्ट, आदित्य कोठारी भी इस दौरान उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button