
Chetan Gurung
Ex DGP और International बैडमिन्टन खिलाड़ी कुहू गर्ग अब कानून-व्यवस्था की दुनिया में डंका बजाने की राह पकड़ते हुए IPS बन गईं.खेल और पढ़ाई में एक साथ शीर्ष स्तर के हुनर के प्रदर्शन और नतीजे से परिवार के साथ ही उत्तराखंड-पुलिस और खेल जगत में ख़ुशी का आलम है.देहरादून के ही तुषार डोभाल भी IRS में चुन लिए गए हैं.
Kuhu Garg अपने पिता पूर्व DGP अशोक कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ
—————————————-
आज UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने Civil Services Exams के नतीजे घोषित किए तो 25 साल की कुहू ने 178 रैंक अर्जित करने के साथ सुनिश्चित किया कि वह Indian Police Service का हिस्सा होंगी.कुहू की स्कूली पढ़ाई देहरादून के SJA से हुई l ग्रेजुएशन दिल्ली के SRCC से किया. बैडमिंटन में वह Indian Team का हिस्सा रहीं.एशियाई चैंपियनशिप और कई टूर्नामेंट में वह पदक जीतने में सफल रहीं.
कुहू ने अल्मोड़ा के चिराग सेन के साथ Doubles में उनकी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार खिताब और पदक अपने नाम किए.Top Indian Player लक्ष्य सेन के पिता डॉ डीके सेन उनके बैडमिन्टन प्रशिक्षक रहेl उनके पिता अशोक कुमार कुछ ही महीने पहले DGP की जिम्मेदारी से Retire हुए.मां अलकनंदा अशोक पंतनगर विवि में डीन हैं.
बैडमिन्टन में फिटनेस की दिक्कतों के बाद कुहू ने अपना पूरा फोकस पढ़ाई और IPS बनने के लक्ष्य पर रखा था.बेहतरीन खिलाड़ी और पुलिस प्रशासन की दुनिया में भी कदम बढ़ाने वाली कुहू ने खेल-UPSC में सफलता से सन्देश भी दिया कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और निष्ठा-मेहनत रंग जरूर लाती है.
———————–
Tushar Dobhal
UPSC के नतीजों में देहरादून के तुषार डोभाल भी 284 रैंक हासिल कर Indian Revenue Service में चुन लिए गएl तुषार के पिता विजेंद्र डोभाल SDRF में डिप्टी कमांडेंट हैं.तुषार ने स्कूली पढ़ाई सेंट मेरीज़ (वाराणसी) से की. फिर सेंट मेरीज़ एकेडमी (मेरठ) से 10वीं और 12वीं पास की.
ग्रेजुएशन थापर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से की. जेपी मोर्गन चेस के अमेरिकी बैंक में कॉर्पोरेट विश्लेषक के रूप में नौकरी की। परिवार टिहरी गढ़वाल के मरोड़ गांव के रहने वाला है.जो जुआ पट्टी में आता है।