उत्तराखंडदेशराजनीति

हल्द्वानी में CM पुष्कर के रोड शो संग थमा प्रचार का सिलसिला:उत्तराखंड के इकलौते पार्टी Brand के तौर पर उभरे:कैंची धाम में माथा टेका

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद PSD के बढ़ती ताकत का दिखेगा असर!

Chetan Gurung

लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन CM पुष्कर सिंह धामी ने जबरदस्त Road Show के साथ प्रत्याशियों के लिए वोट और समर्थन जुटाने के सिलसिले को थामा.सुबह उन्होंने कैंची धाम में माथा टेका और देश-प्रदेश की खुशहाली-समृद्धि की कामना की.प्रचार अभियान की शानदार कामयाबियों ने उनको देवभूमि में मोदी-शाह के बाद BJP के सबसे बड़े Brand के तौर पर स्थापित कर दिया.मुमकिन है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद 4 जून की शाम से पुष्कर की बढ़ी ताकत का असर भी झलकने लगेगी.

कैंची धाम में पूजा-अर्चना के बाद पुष्कर ने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए हल्द्वानी की सड़कों पर रोड शो निकाला.हजारों की संख्या में लोगों के हुजूम को उमड़ते देखना हैरान करने वाला रहा. मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं.

धोनी और धामी को ले के समानता वाले पोस्टर भी युवाओं के हाथों में दिखाई दिए

———————————————————-

उन्होंने कहा कि रामलला जो 500 वर्षों से अपने घर से बाहर रह रहे थे, इस बार का अपना जन्मदिन अपने महल में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का विशेष अभिनंदन करता हूँ कि उनकी वजह से आज हम सबको यह अवसर प्राप्त हुआ है। इस बार का चुनाव ऐतिहासिक है. मोदी जी तीसरी बार प्रचंड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। उत्तराखंड की पांचों सीटें भी हम जीतकर प्रधानमंत्री के 400 पार के नारे को साकार करने का काम करेंगे।

कैंची धाम में माथा टेक के पूजा-अर्चना करते CM पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने कहा कि मोदी जी के हृदय में उत्तराखंड बसता है.अब हमारी बारी है कि हमें यहां से प्रचंड बहुमत से सभी प्रत्याशियों को जीत दिलानी है। पुष्कर पर रोड शो के दौरान लोग फूल बरसा रहे थे.उनके साथ सेल्फी खिंचवाने और उनकी फोटो खींचने की भी होड़ दिखाई दी.प्रचार के दौरान ये भी साफ हो दिखाई दिया कि PM-HM सरीखे बड़े ब्रांड को छोड़ दिया जाए तो उत्तराखंड में PSD वाकई सबसे बड़े पार्टी ब्रांड हैं.उनका कोई मुकाबला नहीं है.उनके रोड शो कमाल के रहे.

प्रचार के दौरान पार्टी के तमाम दिग्गजों के रंग को CM PSD ने अपने आभा मंडल से फीका किया.मोदी-शाह-राजनाथ ने उत्तराखंड में प्रचार के दौरान पुष्कर की लोकप्रियता और कामयाबियों का गुणगान खुल के करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.इसका असर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की सियासत में दिखाई दे तो ताज्जुब नहीं होगा.ये किसी भी सूरत में हो सकता है.ऐसा इसलिए कि पुष्कर इस चुनाव में और निखरे हैं. और ताकतवर बन के उभरे हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button