उत्तराखंडराजनीति

BJP का संकल्प पत्र यानि मोदी की गारंटी-CM PSD in PC:कहा,`2047 तक विकसित भारत का सपना होगा पूरा’:UCC-नक़ल कानून देश भर में होंगे लागू

उत्तराखंड को संकल्प पत्र पर अमल से होगा फायदा

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि BJP का संकल्प पत्र PM नरेंद्र मोदी की गारंटी है.साल-2047 विकसित भारत का सपना जरूर पूरा होगा.पार्टी ने गुजरे रविवार को ही संकल्प पत्र पेश किया है।

मुख्यमंत्री ने Press Conference में कहा कि संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जनता के सामने साल-2047 तक विकसित भारत बनाने का रोड मैप रखा गया है। इसमें सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को आगे बढ़ाने, हर व्यक्ति को आगे लाने, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने एवं मोदी की गारंटी को शामिल किया गया है। साल-2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड की BJP सरकार ने समान नागरिक संहिता का संकल्प रखा था। हमने इसका विधेयक पारित कर दिया।भाजपा के संकल्प पत्र में पूरे देश के अंदर UCC को आवश्क बताया गया है।

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में पर्यटन से पहाड़ी राज्यों में विकास को गति देने, पहाड़ी  क्षेत्रों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण योजनाएं प्रस्तावित हैं। मोदी जी की प्राथमिकता में उत्तराखंड एवं अन्य पहाड़ी राज्यों का विकास शामिल है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर अन्य धार्मिक पर्यटन को भी विकसित करने का प्रस्ताव संकल्प पत्र में है.हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच गंगा कॉरीडोर, यमुना पर हरिपुर घाट का नव निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.टनकपुर में शारदा कॉरिडोर को आगे बढ़ाया जाएगा।

PSD ने कहा कि संकल्प पत्र में Wed in India को भी शामिल किया गया है.प्रधानमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान देवभूमि उत्तराखंड को Best Wedding Destination करार दिया था.संकल्प पत्र में 70 साल से ऊपर के हर वर्ग के व्यक्ति को आयुष्मान भारत का लाभ देने का वादा है। उज्जवला योजना को विस्तार दिया जायेगा। हर घर नल जल योजना जारी रहेगी।

CM ने कहा,साल-2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा भी भारत ने किया है. खिलाड़ियों के लिए आगे चलकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए 3 लाख करोड़ लखपति दीदी बनाए-रामलला प्राण प्रतिष्ठा की याद में रामायण उत्सव बनाए जाने का संकल्प लिया गया है। सुरक्षित भारत की गारंटी भी दी गई है। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प रखा गया है।

उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता-सैनिकों को और अधिक सशक्त बनाने- उत्तर-दक्षिण एवं पूर्वी भारत में भी बुलेट ट्रेन शुरू की जाएगी. पेट्रोल के आयात को कम, 5-G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के तेजी से  विस्तार, 6-G पर कार्य किए जाएँगे.उत्तराखंड में चल रहे कामों को संकल्प पत्र से और अधिक मजबूती मिलेगी।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button