उत्तराखंडदेशयूथ

काम वह करें,जिसमें लुत्फ़ भी हो:GEGI Chairman कमल घनशाला का अपने BirthDay पर गुरुमंत्र:मेधावी Students को Free Education:स्कालरशिप Exams होंगे

घंटाघर से Graphic Era अस्पताल तक मुफ्त बस सेवा होगी चालू

Chetan Gurung

Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने अपने जन्मदिन पर Students को Achievers Meet में गुरुमंत्र दिया कि जिंदगी में वही कार्य करें, जिसमें लुत्फ़ हो.उन्होंने ऐलान किया कि मेधावी Students को वह मुफ्त शिक्षा देंगे.इसके लिए स्कालरशिप Exams होंगे.

डा. कमल घनशाला ने कहा कि काम करने में आनंद हो तो सफलता की संभावना बढ़ जाती है।ग्राफिक एरा कन्वेन्शन सेण्टर में प्रेसिडेंशियल इंटरेक्शन में उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिए सपनों पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है। खुद को उनके प्रति समर्पित करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। छात्र-छात्राओं के सपनों को पूर्ण करने में ग्राफिक एरा भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि GE समूह शिक्षा के क्षेत्र में पैसा किसी भी छात्र-छात्राओं के सपनों के बीच बाधा बनने नहीं देगा.मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए स्कालरशिप परीक्षा का आयोजन कर चुने गए मेधावी छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत तक ट्यूशन फीस माफ की जाएगी।

GEGI प्रमुख ने कहा कि बढ़ती अधुनिकता हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाती जा रही है। छात्र-छात्राएं भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसको कम करने के लिए ज्यादा प्रोफेशनल तरीके अपनाने होंगे। कोरोना काल में हुए जान-माल के नुकसान को ध्यान में रखते हुए अधुनिक तकनीकों वाले ग्राफिक एरा अस्पताल का निर्माण किया गया है। 800 बिस्तर वाले इस अस्पताल में हर Bed पर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध है। उत्तराखण्ड में साथ ही आस-पास के प्रदेश भी इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ग्राफिक एरा जल्द ही घण्टाघर से ग्राफिक एरा अस्पताल तक की निशुल्क बस सेवा शुरू करेगा। डा. कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि सपनों को साकार करने के लिए अच्छा स्वास्थ्य जरूरी है.समय प्रबन्धन भी महत्वपूर्ण है।

आज सुबह डा. कमल घनशाला को उनके जन्म दिन के अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूलों से लाद दिया। उनको शुभकामनाएं देने वालों में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हें-मुन्ने भी शामिल थे। एचीवर्स मीट में एक विशाल केक काटा गया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक RC घनशाला, ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्ष लक्ष्मी घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूट की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, प्रो चांसलर डा. राकेश शर्मा, कुलपति डा. संजय जसोला, पदाधिकारी, 900 से अधिक एचीवर्स, toppers और अभिभावक शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button