
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने SunDay को टिहरी सीट से BJP प्रत्याशी महारानी मालाराज्यलक्ष्मी के लिए फिर चुनावी समर फतह करने के लिए साहिया (देहरादून) और लम्बगांव (टिहरी) में उपलब्धियों के अस्त्र-शस्त्र के साथ उतरे.उन्होंने मौजूदा MP और पार्टी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी को वोट दे के PM मोदी को फिर केंद्र सरकार की कमान सौंपने की मुहिम में बढ़-चढ़ के शामिल होने पर बल दिया.उत्तराखंड में मोदी-शाह की गैर मौजूदगी में PSD सबसे बड़े और चमकदार सितारा प्रचारक के तौर पर उभरे हैं और इसी नाते वह पाँचों लोकसभा सीटों पर लगातार Active हैं.नियमित जनसभाएं-Road Show से पार्टी के लिए माहौल बना रहे हैं.
मंडी मैदान (साहिया) में पुष्कर ने कहा कि माला राज्यलक्ष्मी ने सांसद के तौर पर क्षेत्र की अनेक विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। क्षेत्र के लोगों की आवाज़ उठाने का काम उन्होंने बाखूबी किया है.चकराता को बड़े पर्यटन स्थल के तौर पर आगे बढ़ाने पर सरकार कार्यवाही कर रही है.चकराता टाउनशिप को बसाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है.कालसी चकराता, एवं पूरे जौनसार-बावर के 40 गांव को विकसित किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की अवाम ने साल-2022 विधानसभा चुनाव में फिर भाजपा की सरकार बनाकर एक बार कांग्रेस-एक बार BJP की सरकार के मिथक को तोड़ा था। प्रधानमंत्री की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार सैनिकों और पूर्व सैनिकों के उत्थान के लिए काम कर रही है। देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण जल्द पूरा होने वाला है. उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां समान नागरिक विधेयक पास हो गया है।
PSD ने कहा कि कांग्रेस ने देश में परिवारवाद की राजनीति को बढ़ाया है। 60 वर्षों तक एक पार्टी के एक ही परिवार के शासन ने देश को पीछे धकेला है। मुख्यमंत्री ने GIC मैदान लम्बगाँव में भी जनसभा में कहा कि यह सेम मुखेम नागराजा, कोटेश्वर महादेव, देवी देवताओं की पावन धरती है। जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर केंद्र सरकार की कमान सौंपनी है. टिहरी क्षेत्र में जनसेवक के तौर पर मालाराज्यलक्ष्मी ने बहुत कार्य किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नरेंद्रनगर में G-20 की 2 बैठकों का अयोजन किया गया। भारत निरंतर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। स्वदेश में ही आधुनिक हथियार तैयार किए जा रहे हैं। सैनिकों की वन रैंक-वन पेंशन को पूरा किया गया। उन्हीं के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। टिहरी बांध के चारों ओर रिंग रोड एवं मूलभूत सुविधाओं के पूरी तरह विकसित होने के बाद 173 गांव को सीधा लाभ मिलेगा। 19 अप्रैल को पहले मतदान फिर जलपान करना है।
PM मोदी और HM अमित शाह समेत अन्य बड़े केन्द्रीय सितारा नेताओं की उत्तराखंड की धरती पर कदम रखने से पहले चुनाव अभियान की कमान रात-दिन पूरी तरह CM पुष्कर संभाले हुए हैं.वह हर लोकसभा सीट के हर प्रमुख जगह लोगों तक किसी तरह खुद पहुँचने और राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी साफ़ हो रहा है कि राज्य में वह अकेले सितारा प्रचारक हैं.अन्य चेहरों में कोई भी ऐसा नहीं है जो हर लोकसभा सीट पर बतौर प्रचारक कुछ भूमिका निभा सके.इसके चलते पुष्कर को बहुत अधिक भाग-दौड़ करना पड़ रहा है.मोदी-शाह-योगी के साथ सिर्फ PSD Top-4 प्रचारक की जमात में शामिल हैं.