उत्तराखंडदेशराजनीति

LS Elections!!जिसके आँगन मोदी गरजेंगे-उसकी तकदीर में वोट बरसेंगे!उत्तराखंड में रुद्रपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत:नैनीताल-उधमसिंहनगर के BJP प्रत्याशी अजय भट्ट की Lottery!त्रिवेंद्र-महारानी के हिस्से Common जनसभा!बलूनी के लिए श्रीनगर आएँगे PM!

CM पुष्कर ने रुद्रपुर में PM की जनसभा की तैयारियों का लिया जायजा

Chetan Gurung

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की 5 सीटों में एक को छोड़ के बाकी पर BJP का दबदबा माना जा रहा है.इससे इतर ये भी कयासबाजी चरम पर है कि जिस भी प्रत्याशी के क्षेत्र में PM नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे, उसकी TRP जबरदस्त उछाल  मारेगी.प्रधानमंत्री का Schedule बहुत कसा होने के चलते राज्य में 2 से अधिक सीट पर जनसभा कर पाना काफी कठिन समझा जा रहा है.वह कल रुद्रपुर (नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट) से प्रचार अभियान शुरू करेंगे.ये भी मुमकिन है कि वक्त की कमी के चलते प्रधानमंत्री गढ़वाल में सिर्फ ऋषिकेश-हरिद्वार में से एक जगह ही लोगों को संबोधित करें.आला कमान के करीबी होने के चलते पौड़ी सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए अगर PM इसके बजाए श्रीनगर में जनसभा कर लें तो हैरानी नहीं होगी.CM पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रपुर पहुँच के मंगलवार को होने वाली PM की जनसभा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया.

PM नरेन्द्र मोदी की रुद्रपुर जनसभा की तैयारियों का जायजा लेते CM पुष्कर सिंह धामी पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के साथ

————————————————————

मोदी का ग्राफ उत्तराखंड में हमेशा ही बहुत ऊपर रहा है.पिछले चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे थे जो अपने बूते लड़ते तो जितने अंतर से जीते उसके आधे वोट अन्तर से भी बामुश्किल जीत पाते.ऐसा ही विधानसभा चुनाव में हुआ था.कई हारी हुई सीट BJP ने मोदी Power के बूते ऐन वक्त पर अपने खाते में डाली.इस बार भी कुछ प्रत्याशियों को ले के खुद BJP के भीतर भी बहुत ख़ुशी-उल्लास नहीं है.इसके बावजूद पार्टी दो कारणों से Edge लिए हुए है.1-उनके पास मोदी शक्ति है.2-कांग्रेस ने वाकई में कुछ सीटों पर खानापूर्ति वाले प्रत्याशी झोंके हैं.

सियासी समीक्षक ही नहीं आम लोग तक ये कहने से गुरेज कर रहे हैं कि कांग्रेस ने मानो कम से कम 3 सीटों पर भूखे शेरों के सामने मेमने उतार दिए.2 चेहरे तो ऐसे हैं कि उनके चलते मुकाबला शुरू होने से पहले ख़त्म माना जा रहा है.प्रत्याशी देख के ऐसा लग रहा है मानो कांग्रेस के पास मजबूत चेहरों की भारी किल्लत थी.या फिर अधिकांश मजबूत आंके जा रहे चेहरों की अंटी में उतना माल ही नहीं था कि जम के-खुल के चुनावी समर में गदा घुमा के वोटों का रण फतह किया जा सके.

इतिहास को देखे तो इस बार भी PM की जनसभा जिस जगह भी होगी, उस लोकसभा क्षेत्र या फिर आसपास के इलाकों में BJP के हक़ में बयार बह सकती है.Demand में CM पुष्कर सिंह धामी के साथ ही UP के योगी और अमित शाह भी खूब हैं लेकिन मोदी की जनसभा की अहमियत-असर का कोई मुकाबला ही नहीं है.हर प्रत्याशी इसी कोशिश में है कि किसी तरह उसके यहाँ PM की एक जनसभा हो जाए.

बढ़त में माने जा रहे अजय भट्ट तकदीर वाले निकले.उनकी सीट से ही कल प्रधानमंत्री देवभूमि में चुनावी सिंहनाद कर रहे हैं.गढ़वाल-टिहरी-हरिद्वार में मोदी की एक ही जनसभा होने के आसार हैं.BJP राज्यसभा MP नरेश बंसल के अनुसार PM मोदी के पास वक्त बहुत सीमित है.वह दक्षिण भारत में भी बहुत ताकत और वक्त दे रहे हैं.ऐसे में ये कहना बहुत मुश्किल है कि वह उत्तराखंड में 2 जनसभा करेंगे या फिर 3.इतना तय है कि 2 से अधिक जनसभा हुई तो फिर श्रीनगर का दावा कट ही नहीं सकता है.

अभी का जो अंदाज है, उसके मुताबिक़ मोदी ऋषिकेश या फिर हरिद्वार में एक जगह जनसभा (संभावित तारीख 12 अप्रैल) पक्का करेंगे.ये दोनों सीटें अगल-बगल में हैं और उनके हिस्से मैदानी क्षेत्र भरपूर है.यहाँ एक जनसभा करने से किसी अन्य जगह की बनिस्पत अधिक लोगों तक BJP प्रत्याशियों का असर जा सकता है.

श्रीनगर में प्रधानमंत्री की जनसभा इसलिए मुमकिन है कि यह बहुत अहम सीट है. कई पूर्व CM इसी लोकसभा क्षेत्र से वास्ता रखते हैं.यहाँ जबर्दस्त चुनावी दंगल रहना तय है.मोदी के आने से बलूनी को सीधा फायदा जरूर मिलेगा.उनके हक़ में चुनावी बयार तेजी से बहेगी.वह मोदी-शाह-पार्टी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा के करीबियों में शुमार किए जाते हैं.उनको लोकसभा की कुर्सी तक पहुँचाने की खातिर तीनों ही बड़े चेहरे और मुख्यमंत्री पुष्कर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.PSD और BJP श्रीनगर में PM की जनसभा ले पाने में कामयाब होते हैं या नहीं, इस पर जल्द ही तस्वीर साफ़ हो जाएगी.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button