उत्तराखंडराजनीति

लोकसभा चुनाव::PM मोदी के लिए माहौल गर्म करने में जुटे CM पुष्कर:बढ़ाई प्रचार की रफ़्तार:टम्टा के लिए नाचनी-देघाट के लोगों से माँगा आशीर्वाद-वोट-समर्थन

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी को सुनने नाचनी में भारी तादाद में महिलाएं भी पहुंची

CM पुष्कर सिंह धामी PM नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर की धरती पर कदम रखने से पहले कुमायूं में घूम-घूम के चुनावी माहौल को गर्म करने की खातिर लगातार रात-दिन खून-पसीना एक कर रहे.वह सोमवार को भी नाचनी (पिथौरागढ़) पहुँचे.अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए लोगों से आशीर्वाद माँगा.उनसे विकास-कल्याण का वादा किया.केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को पेश किया.मोदी की कल उत्तराखंड में पहली जनसभा रुद्रपुर (नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट) में है.

नाचनी जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ MP का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर फिर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बिठाने के लिए है. नाचनी एवं डीडीहाट का हर वोट भारत के विकास में भूमिका निभाएगा। जब भी आप लोगों के बीच आता हूं तो मुझे घर एवं परिवारजनों के मौजूद होने का अनुभव होता है।

PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर गरीब का ख्याल रख रहे हैं। उनके जीवन स्तर को सुधारने का काम जारी है। देश में CAA लागू हुआ है। कश्मीर के धारा-370 का अंत हुआ है। मुस्लिम बहनों को उनका हक दिलाते हुए तीन तलाक कुप्रथा ख़त्म हुई है। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का सपना साकार हुआ है।

PSD ने कहा कि राज्य सरकार ने UCC-नकल विरोधी कानून लागू किया। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।  राज्य में दंगे न हो इसके लिए दंगारोधी कानून लागू किया गया है। धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण दिया जा रहा है। वह बुजुर्ग महिलाओं से मिले.उनका हाल पूछा.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, सुरेश गढ़िया, धन सिंह धामी, वीरेंद्र वल्दिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने आर्य इंटर कॉलेज, देघाट, अल्मोड़ा में भी टम्टा के लिए जनसभा में वोट मांगते हुए मोदी को फिर PM बनाने के लिए समर्थन माँगा.देघाट, सालम और सल्ट गोलीकांडों में आठ शहीद  आंदोलनकारियों को याद किया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रदेश के विकास के साथ भारत को विश्व शक्ति बनाने, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने से ताल्लुक रखता है.आजादी के बाद जिन सरकारों ने देश पर सबसे ज्यादा राज किया, उन्होंने उत्तराखंड की पहचान को खत्म करने का प्रयास किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button