
अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सज्जित देहरादून के Graphic Era Hospital के Super Specialists-Specialists चिकत्सकों ने आज पथरीबाग और यमुना कॉलोनी में कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य को जांचा-परखा.जरूरत के मुताबिक मुफ्त दवाइयां दीं.
दोनों Camps में 600 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.अस्पताल ने नागरिक सुरक्षा संगठन के सहयोग से दोनों शिविरों को आयोजित किया.Graphic Era Group of Institutes के Chairman डॉ कमल घनशाला Civil Defence के भी Chief Warden हैं.
आज यमुना कॉलोनी के मनोरंजन हॉल- 2 में आयोजित Camp में ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ डॉ. रित्तिका तोमर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समित, दांतों की विशेषज्ञ डॉ. स्वीटी पाल और ENT के डॉ. शरद ने 300 से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया. पथरीबाग में प्राचीन खेड़ा बाबा मंदिर में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ डॉ. अनुज, दांतों की विशेषज्ञ डॉ. स्वीटी पाल, ENT के डॉ. शरद और नेत्र चिकित्सा तकनीशियन किरण ने 310 से ज्यादा लोगों का यहाँ परीक्षण करके मुफ्त दवाएं दीं।
दोनों Camps में स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए लोगों में न सिर्फ उत्साह दिखाई दिया बल्कि महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल थीं.Graphic Era अस्पताल इस किस्म के High Quality Camps आयोजित करता रहता है.