
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव में BJP प्रत्याशियों के लिए वोट और समर्थन मांगने का जिम्मा PM नरेंद्र मोदी-HM अमित शाह के उत्तराखंड पहुँचने से पहले अकेले अपने कन्धों पर उठाए रखते हुए आज रानीखेत में जबरदस्त Road Show किया.उन्होंने लोगों से कहा कि वोट देने जाते समय वे केंद्र की मोदी और उत्तराखंड की उनकी सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धियों और देश-राज्य तथा लोगों के कल्याण-विकास के लिए किए गए कार्यों को जरूर याद रखें.
मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि रानीखेत क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को आपका भरपूर समर्थन मिलना चाहिए। उनको मिले मतों और समर्थन से मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जब वे वोट देने जा रहे होंगे तो मोदी और उनकी उत्तराखंड सरकार ने उनके और समाज के लिए जो बड़े और अभूतपूर्व कार्य किए, उनको मजबूती से मस्तिष्क में ले के जाएं.आम लोगों के हक़ में और देश के विकास के लिए सोचने वाली सरकार BJP के अलावा कोई नहीं है.Double Engine की सरकार विकास की नई Script लिख रही.
PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कश्मीर से धारा-370 को खत्म किया गया। CAA लागू हुआ है। भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक कठिन निर्णय लिए। समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया। नकल माफियाओं को जेल भेजकर पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। राज्य में दंगारोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। सरकारी ज़मीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सरकारी नौकरियों में दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 वर्ष से अधिक वर्ष तक शासन किया है। उन्होंने देश और उत्तराखंड में महज़ भ्रष्टाचार को बढ़ाया है। उन्होंने अपनी हार की ज़िम्मेदारी भी EVM पर डाल दी। इस बार भी हार के बाद फिर EVM का रोना रोएंगे. कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे थे।
CM पुष्कर ने कहा कि उनकी सरकार दूरस्थ शहरों के लिए भी राज्य से विमान सेवा शुरू कर रहे हैं.इससे लोगों को सुविधा होगी.राज्य में पर्यटन का विकास होगा.उनका हेलिकॉप्टर जब आज ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) में Land हुआ तो स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बच्चों का अभिवादन किया एवं उन्हें भविष्य के लिए आशीष और शुभकामनाएं दीं।