
ChetanGurung
चुनाव आयोग ने 5 अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के भी सचिव (गृह) शैलेश बगौली को हटा दिया लेकिन चुनाव ख़त्म होते ही उनकी इसी कुर्सी पर वापसी भी तकरीबन तय है.CM के सचिव का भी दायित्व होने के चलते आयोग ने शैलेश से लोकसभा चुनाव के मौसम में बेहद अहम हो जाने वाले गृह विभाग को छीन लिया.
गुजरात-बिहार-झारखण्ड-UP-HP-उत्तराखंड के भी गृह सचिव शैलेश की तरह ठोस कारणों से हटाए गए.कुछ राज्यों के सामान्य प्रशासन के सचिवों को भी फारिग कर दिया गया.जब पुष्कर सिंह धामी पहली बार CM बने थे तब ACS आनंदबर्द्धन को गृह विभाग भी सौंप दिया गया था.ऐन चुनाव के वक्त आनंदबर्द्धन ने गृह विभाग खुद ही छोड़ दिया था.वह चुनाव आयोग से उलझने के बजाए ख़ामोशी से किनारा हो गए थे.
पुलिस का प्रशासनिक विभाग होने के नाते गृह विभाग किसी भी दिन किसी को सौंपा जा सकता है.बेशक चुनाव के बाद गृह विभाग सँभालने का जिम्मा फिर से बगौली को सौंपा जा सकता है.वह इसमें दिलचस्पी भी लेते हैं. इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री के करीबियों में शुमार होते हैं.