उत्तराखंडदेशपर्यटन

CM पुष्कर की सियासी धरती चंपावत पर Active CS आनंदबर्द्धन:विकास योजनाओं का Review:मौके पर लिया जायजा

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी की सियासी धरती चंपावत (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) में नौकरशाही के मुखिया CS आनंदबर्द्धन ने तूफानी बैठकें की और जम के व्यस्त रहे। उन्होंने विकास योजनाओं की गहन समीक्षा के दौरान मातहतों को नियमित Monitoring के निर्देश दिए। जिले की सभी प्रमुख विकास योजनाओं, जनपदीय नवाचारों, मुख्यमंत्री घोषणाओं, केंद्र–राज्य व्यय तथा स्थानीय श्रेष्ठ प्रथाओं की व्यापक समीक्षा की।

चंपावत में Commissioner दीपक रावत और DM मनीष कुमार (बाएँ) के साथ निरीक्षण करते CS आनंदबर्द्धन

—————

उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। गोल्ज्यू कॉरिडोर, कृषि महाविद्यालय, पैरामेडिकल कॉलेज, छमनिया स्पोर्ट्स महाविद्यालय, UUSDA पेयजल योजना, NH स्वाला सुधार योजना पर चर्चा की। DM मनीष कुमार ने योजनाओं की Report पेश की।

खिलाड़ियों को पदक पहनाते मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन

—————

मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।   “आदर्श चम्पावत” का लोगो का अनावरण किया। पंचेश्वर में एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष वार्षिक एंगलर्स मीट आयोजित करने के निर्देश दिए। चम्पावत–लोहाघाट मास्टर प्लान की समीक्षा के दौरान रेलवे विस्तार को इसमें शामिल करने के लिए कहा।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पूंजीगत व्यय बढ़ाने, पब्लिक ग्रीवांस व CM Helpline शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चम्पावत को आदर्श, योजनाबद्ध एवं तेज गति से विकसित होने वाले जनपद के रूप में स्थापित करने के लिए सभी महकमों को तालमेल के साथ कार्य करने की हिदायत दी। इस दौरान कुमाऊं के Commissioner दीपक रावत, SP अजय गणपति उपस्थित रहे।

CS AB ने पर्यटन समृद्धि और विकास योजनाओं का जायजा लेने के दौरान बस टर्मिनल, मायावती आश्रम, कोलीढेक झील और एबट माउण्ट का निरीक्षण किया। विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर विकास, पर्यटन गतिविधियों को गति देने के लिए विस्तृत समीक्षा अलग से की। कोलीढेक झील का निरीक्षण कर इसे आध्यात्मिक क्षेत्र (Spiritual Zone) स्पिरिचुअल ज़ोन) तथा योग व वेलनेस हब के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।   एबट माउण्ट से दिखाई देने वाली हिमालय की भव्य श्रृंखलाओं को निहारा। ऐतिहासिक चर्च व पूरे क्षेत्र की जानकारी ली।

चम्पावत में ही मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने जिला सभागार परिसर में भूतपूर्व सैनिकों से भेंट कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) के प्रति सम्मान प्रकट किया। मुख्य सचिव ने वीर सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए फ्लैग लगाया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह ने उनके सीने पर Flag लगाया।

CS ने कराटे खिलाड़ियों अनामिका विष्ट, अभिषेक कुवर, भावना अधिकारी, आरूष, अभीजित, प्रज्ञान साह, प्राची ओली, सांची मुरारी, जतीन जोशी और प्रशिक्षक दीपक सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button