उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

Big News::CBI ने Paper Leak में Astt Professor सुमन को किया Arrest:उत्तराखंड स्नातक स्तरीय इम्तिहान:CM पुष्कर ने केंद्रीय एजेंसी को सौंपी थी जांच

आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा:कुछ प्रश्न हल करने में मदद का आरोप

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी से मंजूरी के बाद हरकत में आई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज महिला Assistant Professor सुमन को उत्तराखंड स्नातक स्तरीय इम्तिहान Paper Leak मामले में 2 अन्य आरोपियों मोहम्मद खालिद तथा सबीहा (भाई और बहन) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सहायक प्रोफेसर शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी में नियुक्त है।

उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर के निर्देश पर प्रतियोगी परीक्षा लीक केस CBI को Transfer कर दिया था। इस मामले में काफी लंबा आंदोलन चला था। CBI ने आरोपी प्राइवेट व्यक्ति और उसकी बहन को पुलिस हिरासत में लिया था। फिर घनी जांच की थी।

आरोपी और उसकी बहन की पूरी जांच और मोबाइल फोन और दूसरे सबूतों की जांच के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिका जाँच के घेरे में आई। इस पर असिस्टेंट प्रोफेसर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मेडिकल जांच के बाद तय कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अब तक की जांच से पता चला है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र के कुछ हिस्से को हल करने में आरोपी प्राइवेट व्यक्ति की मदद की थी। ये उत्तर परीक्षा में बैठे आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को भेजे गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button