अंतरराष्ट्रीयदेशमनोरंजनयूथराष्ट्रीयशिक्षा

ऋतांश Mr Fresher-मनीषा Miss Fresher:Graphic Era BTech Freshers Day:टूटी Freshers की हिचक:Seniors संग खूब मस्ती की-झूमे

www.chetangurng.in

ऋतांश और मनीषा ने Graphic Era BTech Fresher’s Day पर Mr और Miss Freshers घोषित किए गए।

भरपूर जोशीली तालियों, रोशनी और उत्साह से भरे-सजे माहौल में Graphic Deemed University के नए Students ने शाम को यादगार बनाया। उनका औपचारिक स्वागत मस्ती, संगीत और दोस्ती से भरे जश्न के साथ हुआ। हर नए Student ने Seniors के साथ खुद को सहज और अपनापन पाया। उनकी हिचक दूर हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत धमाकेदार Performance से हुई। हिन्दी फिल्मी गानों की धुनों पर कदम थिरक रहे थे और Western Beats पर जम कर Moves नजर आए। कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस समेत विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, नाटक और फैशन शो के शानदार प्रदर्शन से माहौल को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मुख्य आकर्षण Fashion Show में freshers ने अपनी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास से गज़ब ढाया। जोरदार तालियों और रंगीन रोशनी के बीच मिस्टर फ्रेशर का खिताब ऋतांश को और मिस फ्रेशर का ताज मनीषा को पहनाया गया। Mr Elegant दिवांश को और Miss Elegant जिया को घोषित किया गया। मिस्टर डैज़लर अंश को और मिस डैज़लर गौरी को घोषित किया गया।

यूनिवर्सिटी के Main Ground पर आयोजित कार्यक्रम में विवि के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संतोष S सर्राफ, कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार शर्मा, डीन (इंटरनेशनल अफेयर्स) डॉ D.R गंगोडकर, मेकैनिकल इंजीनियरिंग के HoD  डॉ. कपिल कुमार शर्मा, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के HoD डॉ. देवेश P सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के HoD डॉ. इरफानुल हसन, सिविल इंजीनियरिंग HoD डॉ. कीरत कुमार गुप्ता, एयरोस्पेस के HoD डॉ. सुधीर जोशी ने भी शिरकत की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button