
Wealth Discovery Group के Chairman और उत्तराखंड से वास्ता रखने वाले प्रतिष्ठित युवा उद्यमी राजीव अग्रवाल को RSS Chief डॉ. मोहन भागवत ने दिल्ली में समारोह के दौरान उनके विशेष योगदान के लिए Award दिया गया। राजीव India Policy Foundation के ट्रस्टी और कोषाध्यक्ष भी हैं। वह IT-कंसल्टेंसी-निर्माण-वित्तीय सेवा-स्टॉक ब्रोकिंग में भी प्रमुख नाम हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अंतर-राज्यीय छात्र आदान-प्रदान प्रकल्प “SEIL – Students’ Experience in Interstate Living” के नए केंद्रीय कार्यालय ‘यशवंत’ का लोकार्पण भी किया। यशवंतराव केलकर जन्म शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य पर दिल्ली स्थित परिसर का उद्घाटन किया गया।
High Profile चेहरों से सजे समारोह में सरसंघचालक ने युवा उद्यमी राजीव अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। साथ ही उनके प्रगतिशील विचारों और योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में Ex उप राष्ट्रपति M वेंकैया नायडू, BJP के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे। राजीव शेयर बाजार की शीर्ष संस्था CPAI के Mentor तथा पूर्व Alternate President भी हैं।
समारोह में BJP के अध्यक्ष JP नड्डा- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल समेत संघ और ABVP के कई Senior ओहदेदार मौजूद रहे। राजीव दिल्ली और देहरादून से नाता रखते हैं।