अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथशिक्षास्वास्थ्य

QS-I Gauge से Graphic Era Deemed to be University को Platinum Rating:विवि समूह प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने कहा,`भविष्य में जिम्मेदारी और कामयाबी के मानक को और ऊपर किया जाएगा’

www.chetangurungg.in
देश के शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग तय करने वाली संस्था QS-I gauge ने Graphic Era Deemed to be University को Platinum Rating दे के विवि के ग्राफ को और ऊपर कर दिया.ये बेहतरीन Rating पढ़ाई में गुणवत्ता और Students को रोजगार योग्य बनाने के मामले में मिली.विवि समूह (GEGI) के Chairman डॉ कमल घनशाला ने इस उपलब्धि के लिए विवि के शिक्षकों और अन्य सहयोगी स्टाफ तथा उपलब्ध विश्वस्तरीय संसाधनों को श्रेय देते हुए कहा कि भविष्य में विवि अपनी कामयाबी और जिम्मेदारी की रफ़्तार को और तेज करेगा.दोनों के मानकों को और ऊपर रख के कार्य किए जाएँगे.

Pro Kamal Ghanshala (Chairman of Graphic Era Group of instituions)

——————————

संस्था के अफसरों ने देहरादून में Rating प्रमाण पत्र कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह को सौंपे। शिक्षण व सीखने की श्रेणी के साथ रोजगार उपलब्ध कराने, शासन और इन्फ्रास्ट्रक्चर की श्रेणी में ग्राफिक एरा को प्लैटिनम रेटिंग दी गई है।

विश्वविद्यालय को उसके यहाँ उपलब्ध सुविधाओं के लिए डायमण्ड रेटिंग मिली है। डायवर्सिटी, एक्सेसिबिलिटि और बेहतरीन रिसर्च के लिए भी उसको डायमण्ड रेटिंग मिली है। फैकल्टी की गुणवत्ता में Gold गोल्ड रेटिंग दी गई।

सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भी गोल्ड-शिक्षा की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए समग्र श्रेणी में डायमण्ड रेटिंग विवि को मिली है। QS-I गेज स्वतंत्र संस्था है.वह देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करके उन्हें विभिन्न श्रेणियों में रेटिंग देती है। प्रत्येक रेटिंग का परीक्षण लंदन स्थित क्यूएस इण्टैलिजेन्स यूनिट करता है। रेटिंग हर 3 वर्षों में जारी की जाती है।

——————————

Graphic Era अस्पताल के शिविर में मुफ्त परीक्षण-ईलाज

समूह के धूलकोट स्थित अत्याधुनिक Graphic Era अस्पताल में आयोजित शिविर में आज 150 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और ईलाज किया गया। शिविर ’स्वास्थ्य जागरूकता अभियान’ के तहत लगाया गया शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों, कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों का BP व रैन्डम शुगर परीक्षण मुफ्त में कर उन्हें दवाएं दी। शिविर में गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डा. सचिन देव मुन्जाल ने पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं और उनसे निपटने की जानकारी दी। विशेषज्ञों की टीम में डा. फैसल सिद्दकी, डा. रोशिफ उमर और नितिन शामिल रहे। DBS कॉलेज के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button