अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

4 धाम यात्रा पर Action में CM पुष्कर:अफसरों को सौंपे Task:Winter Tourism का भी Master Plan बनाने की हिदायत:साल-2027 के कुम्भ की तैयारी पर भी जुटने के निर्देश दिए

IAS-IPS-PCS से कहा,`पहली Posting स्थल को गोद ले के उनके विकास में भागीदार बनें’

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आने वाले गर्मियों में 4 धाम यात्रा के लिए अभी से आला अफसरों को Task सौंपते हुए Winter Tourism के लिए भी Master Plan तैयार करने की हिदायत आज समीक्षा बैठक के दौरान सख्ती से दी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त कर दिया जाए। यातायात प्रबंधन और यात्रा मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था बहुत अच्छी होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के पंजीकरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। Green 4 धाम यात्रा का अभियान भी शुरू किया जाए।

उन्होंने सचिवालय में बैठक के दौरान कहा कि चार धाम यात्रा पर देश और दुनिया की नजर रहती है। यह यात्रा राज्य की Life Line है।  यहाँ की आर्थिकी का बड़ा माध्यम है। पिछले साल की यात्रा में आई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगे की योजना पर कार्य करना होगा। मार्ग पर Health Screening Test की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।  घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय पर कर लें। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों  के लिए पर्याप्त संख्या में गर्म पानी और चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए। यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

CM ने कठोर ताकीद की कि यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर के टिकटों की ब्लैकमेलिंग पर सख्ती से रोक लगाई जाए। ब्लैकमेलिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था के साथ पिंक टॉयलेट की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मार्च में सचिव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें।

उन्होंने यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक संसाधनों और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था करने,Help Line  नम्बर भी जारी करने के लिए कहा। मौसम के Real Time Update System को मजबूत करने पर बल दिया। यात्रा से जुड़े जिलों के DMs से भी तैयारियों की जानकारी ली बैठक में VC के जरिये ली गई। गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान पर भी कार्य किया जाए।

PSD ने साल-2026 में होने वाली नंदा राजजात और साल-2027 के कुंभ के लिए भी अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। IAS-IPS-PCS अफसरों से कहा कि उन्होंने राज्य के जिस तहसील, पुलिस थाने, ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों से नौकरी की शुरूआत की है, उन्हें गोद लेकर उनके विकास में योगदान दें।

उनसे कहा गया कि वे इन क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर जन समस्याओं का समाधान करें, सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करें। मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दर्जाधारी मंत्री विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम और तमाम HoDs भी बैठक में थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button