
Chetan Gurung
उधम सिंह नगर में Drugs के अवैध कारोबार पर काबू करने के लिए SSP मणिकांत मिश्र की अगुवाई में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में व्यापक Ground Strike करते हुए UP और उत्तराखंड से सटे बरेली के फतेहगंज में मौजूद Drugs के गढ़ पर आधी रात को जबर्दस्त धावा मार के नशे के तमाम Mafia और सौदागरों को हिरासत में ले कर खलबली मचा दी। Captain ने अल्टिमेटम भी दिया कि नशे के शैतानों का सफाया कर के रहेंगे। CM पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को Drugs Free देवभूमि के लिए कठोर-त्वरित Action लेने के सख्त आदेश दिए हैं।
CM पुष्कर सिंह धामी,`Drugs Mafia का नामों निशान मिटा दिया जाएगा’
—————–
SSP Mendicant Mishra ने फतेहगंज (West) में Drugs Mafia के खिलाफ कमान खुद संभाली
———————-
CM के आदेश पर DGP दीपम सेठ ने सभी Disctrict Captains को नशे के खिलाफ Action लेने के लिए हिदायत जारी करते हुए खुद इस पर नजर भी रख रहे हैं। कप्तान मणिकांत की कमान में पुलिस ने बरेली के अगरास-फतेहगंज (पश्चिमी) तथा आसपास के अन्य स्थानों पर घनघोर दबिश दी गई। फतेहगंज को Drugs Capital के तौर पर माना जाता है। पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पहाड़ी राज्यों के लिए यहाँ से नशे की खेप पर खेप पहुँचती है। यहाँ माफिया को काबू करना पुलिस के लिए बहुत बड़ा सिर दर्द और चुनौती मना जाता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और आसपास के राज्यों के युवा खास तौर पर नशे की चपेट में आ के बर्बाद हो रहे। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर ने पुलिस को नशे के सौदागरों को जेल की सींखचों के पीछे पहुँचने के निर्देश दिए। Drugs Mafia जुर्म की दुनिया में काली कमाई से लगातार शक्तिशाली होते जा रहे थे। उधम सिंह नगर पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े माफिया को Encounter में गोली लगने के बाद स्मैक के साथ गिरफ्तार भी किया था।
नेपाल-UP से सटे इस जिले की पुलिस ने ड्रग्स पैडलर्स को जेल भेजते रहने की मुहिम छेड़ी हुई है। फतेहगंज (West) में कप्तान की अगुवाई में SP (Crime) निहारिका तोमर, SP (City-Rudrapur), SP-काशीपुर के साथ कई अन्य अफसरों और 300 की तादाद में पुलिस के जवान मय हथियारों के गाड़ियों में भर के अचानक एक साथ Drugs Mafia के कई अड्डों पर धावे बोलने जा पहुंचे। उनके पास पहले से ही अड्डों की रिपोर्ट थी।
रात को हुए बाहरी राज्य की पुलिस के Action को देख के लोगों में हड़कंप मच उठा। जब तक लोगों की समझ में कुछ आता तब तक 25 लोग हिरासत में लिए जा चुके थे। उनसे पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली हैं। पुलिस के मुताबिक शीघ्र उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधम सिंह नगर पुलिस के कार्रवाई इसलिए भी बेहद अहम है कि अन्य राज्य में जा के इतना बड़ा Operation चलाना न सिर्फ बहुत मुश्किल होता है बल्कि जोखिम भी काफी अधिक रहता है। इस बाबत हालांकि UP Police को UKD पुलिस की तरफ से पूर्व में ही अपने कदमों की इत्तिला जरूर कर दी गई होगी।