ये होती है Sports Power!!National Games की ऐतिहासिक कामयाबी पर PM मोदी ने `मन की बात’ में CM पुष्कर की पीठ ठोंकी:कहा,`Strong Sporting Force’ बन के चमका उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा,`प्रधानमंत्री की प्रेरणा के बूते देवभूमि ने खेलों में नया Mile Stone स्थापित किया’

Chetan Gurung
उत्तराखंड में आयोजित 38वें National Games के आयोजन को बेहद कामयाब करार देते हुए PM नरेंद्र मोदी ने CM पुष्कर सिंह धामी को न सिर्फ जम के दाद दी बल्कि पीठ ठोंक की शाबासी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने इन खेलों में 103 Medals जीत के न सिर्फ बहुत बड़ी छलांग लगाई बल्कि खुद को Strong Sporting Force के तौर पर देश के सामने पेश किया। PSD ने प्रधानमंत्री का खास तौर पर आभार प्रकट करते हुए कह कि उनकी प्रेरणा और सहयोग से NG का आयोजन नया Mile Stone के तौर पर स्थापित हो पाया।
38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और विराट आयोजन पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से अपने ‘मन की बात’ कही। खेलों का उद्घाटन उन्होंने ही 28 जनवरी को देहरादून में किया था। उत्तराखंड ने खेलों का भव्य-ऐतिहासिक आयोजन करने के साथ ही प्रदर्शन में तमाम बड़े राज्यों को कहीं पीछे छोड़ते हुए पदक तालिका में अप्रत्याशित रूप से सातवाँ स्थान पाया। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए PSD ने रात-दिन एक कर दिया था।
आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ के 119 वें Episode में प्रधानमंत्री ने काफी बड़ा अंश उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को समर्पित किया। मुख्यमंत्री की तारीफ में खूब शब्द खर्चे। देशभर के 11,000 से अधिक एथलीटों ने इन खेलों में पदकों के लिए संघर्ष कर अपना स्तर काफी ऊंचा उठाया था। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन से समां बांध के सभी को हैरान कर डाला।
इस प्रदर्शन को PM ने Power of Sports करार देते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति के साथ ही समुदाय का भी कायाकल्प हो जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड NG ने ये भी दिखाया कि कभी हार न मानने वाले जीतते जरूर हैं। Comfort के साथ कोई Champion नहीं बन सकता। आज देश-भर में इन खेलों के कुछ यादगार प्रदर्शनों की खूब चर्चा है। इन खेलों में सबसे ज्यादा Gold Medals जीतने पर Services Sports Control Board (संयुक्त सेना) को उन्होंने विशेष तौर पर बधाई दी। खेलों में शरीक हर खिलाड़ी की सराहना की।
CM पुष्कर ने मन की बात आज हरिद्वार में सुनी। उन्होंने NG के सफल आयोजन के लिए तारीफ करने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करने के साथ कहा कि यह पल उत्तराखंड के सभी लोगों के लिए गर्व और प्रेरणा वाला है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री की अगुवाई में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को `Hub of Sports’ बनाने और खिलाड़ियों के विकास तथा उनको निखारने-प्रोत्साहित करने में जुटी है।
Radio में PM के सबसे अहम और नियमित Program में National Games के आयोजन का प्रमुखता से जिक्र होने से ये साबित हो गया कि खेलों को ले के वह किस कदर दिलचस्पी रखते हैं और कितनी अधिक तवज्जो इसको देते हैं। NG की लाजवाब मेजबानी के जरिये CM पुष्कर ने उत्तराखंड को देश भर और खेलों की व्यापक दुनिया में खूब प्रचार दिलाने के साथ ही खुद की भी TRP में जोरदार उछाल हासिल करने में खूब कामयाबी पाई। देश भर के बड़े Media घरानों-TV-You Tube Channels-अखबारों-Portals में खेलों के दौरान उत्तराखंड ही भरपूर किस्म से छाया रहा।
इतनी Positive Publicity सरकार और मुख्यमंत्री को हजारों करोड़ रूपये खर्च करने के बाद भी मुमकिन नहीं होती है। खेलों के दौरान मेजबान शहरों की अर्थ व्यवस्था में जबर्दस्त उछाल दिखा। Hotels Industry-Transport-Restaurant खूब फले-फूले।