अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Experts ने कहा,`विज्ञान-अध्यात्म को साथ लाना जरूरी’:Graphic Era में Global Warming पर International Seminar

इप्सिता Paper Presentation में First

Chetan Gurung
Experts ने विज्ञान और अध्यात्म को एक साथ लाने और Global Warming की कठिन चुनौती का सामना करने के लिए पूरी दुनिया को एक होने पर बल दिया। Graphic Era डीम्ड विवि में Science-Spirituality and Sustainability पर International Seminar के Inaugural Session में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पर्यावरण को अध्यात्म से जोड़ के ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचा जा सकेगा।

Forest and Technical Education Minister Subodh Uniyal

————————

उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को आगे आकर वृक्ष सरंक्षण के लिए कदम उठाना चाहिए। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि विज्ञान आज के दौर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। AI और Robot तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। इन तकनीकों की स्थिरता के लिए अध्यात्म से जुड़े रहना जरूरी है। अगस्त्या फाउंडेशन टोकियो, जापान के हेड होशी ताकायुकी, महार्षि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, लोवा यूएसए के डा. टोनी नादेर, युमलैक कुराकाओ ने विज्ञान और अध्यात्म के महत्व तथा दोनों के मिलन से होने वाले लाभ पर विचार प्रकट किए।

नीदरलैण्ड के डायरेक्टर लुईस अल्वारेज, अर्शा विद्या सत्संग, ह्यूस्टन यूएसए के डायरेक्टर प्रो. राज वेदाम, मैती आन्दोलन देहरादून के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह मैती, एप्रोप्रिएट टेक्नोलाजी इण्डिया के चेयरमैन डा. SP सिंह, हरिबोल के मेन्टर योगेश्वर पुष्करना, बर्ग टेक्नोलाजिस के संस्थापक देवेश बिज्लवाण ने भी Subject पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी का आयोजन ग्राफिक एरा के डिपार्टमेण्ट ऑफ इन्वायरमेन्टल साइंस एण्ड डिपार्टमेण्ट ऑफ ह्यूमैनिटिज एण्ड सोशल साइंस ने इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबिलिटी, एप्रोप्रिएट टेक्नोलाजी इण्डिया, सुमनदीप विद्यापीठ और फ्यूचर आईकान दिल्ली के सहयोग से किया। इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ सस्टेनेबिलिटी के चेयरपर्सन कुमार गौरव, डिपार्टमेण्ट आफ ह्यूमैनिटिज एण्ड सोशल साइंस की HoD प्रभा लामा, इन्वायरमेण्टल साइंस की HoD डा. प्रतिभा नैथानी, डा. प्रदीप शर्मा, डा. सुमन नैथानी, अर्चना बछेती, डा. निधि त्यागी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. भारती शर्मा ने किया।

3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन–
–पेपर प्रेजेंटेशन में डॉ. इप्सिता अव्वल–
ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने रसायन व भौतिकी विज्ञान में शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस मौके पर आयोजित पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में धरणीधर यूनिवर्सिटी, उड़ीसा की डा. इप्सिता मोंहती को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पदार्थों के रसायन व भौतिकी विज्ञान पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मलेशिया, सऊदी अरब, यूक्रेन, रूस व देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने भाग लिया। तीन दिवसीय सम्मेलन में 110 शोध पत्र व 20 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन के आखिरी दिन शोध पत्र प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के तुषार कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिक्षकों की श्रेणी में गवर्नमेंट कॉलेज, देवास के जुजै़र अली, शोधकर्ताओं के श्रेणी में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा के आलोक उपाध्याय और एमएससी की श्रेणी में एनआईटी जालंधर के नितिन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेंट आफ फिजिक्स ने समृद्धि विज्ञान शोध समिति के सहयोग से किया। सम्मेलन में HoD फतेह सिंह गिल, निट्टे मीनाक्षी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, बंगलूरू के डा. संदीप कुमार, भारतीय सैन्य अकादमी के डॉ. KK चैधरी, आयोजन सचिव डा. संजीव किमोठी, डा. दीपक व गवर्नमेंट होलकर साइंस कॉलेज, इन्दौर के डा. नेत्राम कौरव, शिक्षक शिक्षिकाएं, PhD स्कालर व छात्र-छात्राएं आफलाइन व आनलाइन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button