उत्तराखंडदेश

इस शर्मनाक लेटलतीफी को क्या कहें::Life Line सड़क न बनने पर मंत्री जोशी-Cantt Board के खिलाफ काले झंडे थाम कारोबारी संग भाजपाइयों ने भी मोर्चा संभाला:4 महीने बाद भी छावनी प्रशासन Estimate-Fund में उलझा:3 दिन बाद गढ़ी चौक पर चक्का जाम का अल्टिमेटम

File पर CM पुष्कर की मंजूरी के बावजूद पुनर्निर्माण में खत्म नहीं हो रही छावनी प्रशासन की सुस्ती:पैसा Transfer कर चुकी राज्य सरकार

Chetan Gurung

Dakra Cantt में निजी कॉलेज और खुखरी Factory के करीब Monsoon में ध्वस्त और Local Bazar की Life Line हवा घर Road को बनाने में कोई लक्षण न दिखने पर आज लोगों-कारोबारियों के साथ ही भाजपाइयों ने भी Local Bodies Elections के मौसम में पूर्व VP (Board) बिष्णु प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में Cantt Board-Local MLA और मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काले झंडे थाम के खूब नारेबाजी कर उनकी भूमिका को आड़े हाथों लिया। CM पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी और राज्य सरकार से Budget जारी होने के बावजूद बोर्ड प्रशासन अभी तक Estimate-Tendering में उलझा हुआ है। 3 दिन के भीतर काम शुरू न होने पर गढ़ी कैंट चौक पर चक्का जाम करने का अल्टिमेटम दिया गया है।

टूटी-ध्वस्त सड़क पर खड़े हो के नारेबाजी करते काले झंडे थामे कारोबारी-भाजपाई

—————

लोगों के साथ BJP कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में काले झंडे लिए नजर आए। इनमें अधिकांश कारोबारी रहे, जो दशहरा से पहले ही इस Road के बारिश में ध्वस्त होने से बेहाल हैं। उनका कहना है कि पहले ही मंदी की मार से परेशान कारोबारी अब Link Road के भी ठप्प हो जाने से सिर्फ मक्खियाँ मारने और दुकान में खाली सोने के लिए मजबूर हो गए हैं। लोगों की दलील है कि प्रशासन ने डाकरा में अवैध निर्माण-अतिक्रमण पर कार्रवाई इसलिए रोकी थी कि त्यौहार के  मौसम में इससे कारोबार पर उल्टा फर्क पड़ेगा।

उनका कहना है कि सड़क टूटने से भी कारोबार ही चौपट हुआ है। जिला और छावनी प्रशासन ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण-कब्जों पर भी Action नहीं लिया। कैंट युवा समिति और डाकरा व्यापार मण्डल ने मिल के आज आंदोलन किया। वे काले झंडे थामे Local BJP कार्यकर्ताओं संग मंत्री जोशी-बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बोर्ड कार्यालय पहुंचे। वहाँ भी खूब नारे लगाए। उन्होंने नाराजगी जताई कि राज्य सरकार से पैसा मिलने के बावजूद बोर्ड सिर्फ हीला-हवाली कर रहा। लोगों को सड़क टूटी होने के चलते ढाई किमी दूर से घूम के आना पड़ रहा है।

युवा समिति के प्रवीण जोशी-शैलेंद्र गुरुंग-कृष्ण कुमार कश्यप-मुकेश वर्मा-सुनील गुप्ता-नरेंद्र नन्द-सौरभ खंडेलवाल-पावन खंडेलवाल-प्रवीण अग्रवाल-संदीप क्षेत्री के साथ ही BJP के विष्णु प्रसाद गुप्ता भी नारेबाजी करने वालों में शामिल थे। इस मामले में DM सविन बंसल ने भी कोशिश की थी कि सड़क जल्दी बना दी जाए। सड़क क्षेत्र कैंट बोर्ड में होने के चलते इसमें तकनीकी अड़चन आ गई। राज्य आपदा महकमे ने केंद्र सरकार के निर्देश का हवाला दे के इसका निर्माण करने में असमर्थता जता दी। आखिर CM पुष्कर सिंह धामी तक मामला पहुंचा।

मुख्यमंत्री ने इस सड़क का निर्माण जल्दी कराने के लिए अपने अफसर को नियुक्त कर दिया है। साथ ही CM आवास और राज भवन के House Tax का पैसा बोर्ड को देने के निर्देश दिए। इसी पैसे से फटेहाली के दौर से गुजर रहे Board प्रशासन को सड़क का निर्माण करना है। GoC (उत्तरांचल) मेजर जनरल और Sub Area Commander ब्रिगेडियर हरीश सेठी ने सचिव (आपदा) विनोद कुमार सुमन को उनके पूछने पर बताया कि टेंडर और एस्टिमेट का काम चल रहा। इसमें वक्त लग रहा है। कैंट बोर्ड की संपत्ति होने के चलते इस पर सिर्फ वही निर्माण कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button