उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

CM पुष्कर ने Land Act तोड़ने वालों को फिर Warn किया:बोले,`होगी कार्रवाई’:Winter 4 धाम यात्रा की दावत दी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर Warning देते हुए भूमि कानून तोड़ने वालों को चेताया कि उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। अच्छा कार्य करेंगे तो उनको बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में जिस मकसद से भूमि ली गई है, उसी के लिए उसका इस्तेमाल नहीं होता है तो Action लेने में सरकार कतई देर नहीं करेगी। नियमों का पालन करने, रोजगार देने वाले लोगों को उत्तराखंड में बढ़ावा दिया जा रहा है और दिया जाता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शीतकालीन 4 धाम यात्रा शुरू की है। वह अधिक से अधिक लोगों को इस यात्रा के लिए आने की दावत दे रहे हैं। उन्होंने ये भी दोहराया कि उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की जाएगी। शुक्रवार को नई दिल्ली में  India Economic Conclave कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि PM  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए उत्तराखंड भी भरपूर योगदान दे रहा है।

PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ के धाम से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया है। उनके शब्दों को हम साकार कर रहे हैं। राज्य ने अपनी GSDP को अगले 5 सालों में दुगना करने का लक्ष्य रखा है। नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर आया है। बेरोजगारी दर में भी 4.4 फीसदी की उत्साहवर्द्धक गिरावट आई है।

CM पुष्कर ने कहा कि दिल्ली-देहरादून Elevated Road बनने से देश और राज्य की Capital की दूरी ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। इसका फायदा उत्तराखंड को जरूर मिलेगा। इस वर्ष आपदा के बावजूद चार धाम यात्रा में करीब 35 दिन कम होने के बावजूद 46 लाख श्रद्धालु आए। आगे के लिए भी राज्य में पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ की अवाम ने इस बार विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को विजयी बनाया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button