
Chetan Gurung
DGP दीपम सेठ ने Cyber Crime से जुड़ी शिकायतों का Registration और उनके खुलासों का औसत बढ़ाने के सख्त आदेश PHQ में बुलाई गई बैठक में दिए। पुलिस को इस Digital Crime से निबटने के लिए सशक्त बनाने और उसके लिए जरूरी Guidelines तैयार करने के भी निर्देश आज Seminar में दिए गए।
सम्मेलन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए Banking Sector की भूमिका तय करते हुए इस बाबत SoP जारी करने के निर्देश बैठक में जारी किए गए। इस किस्म के चुनौतीपूर्ण साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए राज्य स्तर पर State Cyber Crime Headquarter (एस4C) और Cyber Centre of Exellence Headquarter (S4C) स्थापित करने के लिए शासन से लिखित व्यवहार रखने पर बल दिया गया।
ये भी तय हुआ कि साइबर अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए हर जिले में साइबर थाना खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। चण्डीगढ़ पुलिस की 1930 Helpline के क्रियान्वयन एवं साईबर क्राइम पर की जा रही कार्यवाही का अध्ययन करने के लिए एक टीम चण्डीगढ़ भेजने के लिए भी कहा गया। लोगों को इस जुर्म और उसके Modus Operandi के सम्बन्ध में जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया।
अधिक से अधिक पुलिस बल को साइबर सम्बन्धी प्रशिक्षण देने-हर जिले में प्रशिक्षित साइबर सेल कर्मियों को साइबर सैल/साइबर थाने पर नियुक्त करने पर भी निर्देश जारी हुए। Cyber Crime की गोष्ठी में ADGP अजय प्रकाश अंशुमन,IGP नीलेश आनन्द भरणें, IGP अनंत शंकर ताकवाले, DIG सेंथिल अब्दई कृष्ण-P रेणुका देवी भी उपस्थित रहे।