उत्तराखंडदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीतिराष्ट्रीय

National कैनो-स्प्रिंट के Winners को पुरस्कार-टिहरी के लिए ढेरों तोहफे:बोले CM पुष्कर,`खेल भूमि के तौर पर भी स्थापित होगी देवभूमि’

टिहरी झील पर्यटन-आर्थिकी को भी बढ़ाने में मदद करेगी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टिहरी के कोटी कॉलोनी में 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चौंपियनशिप में विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ ही क्षेत्र के लिए तमाम घोषणाएँ कीं। इनमें मेडिकल कॉलेज की सड़कों की हॉट मिक्सिंग, मल्टी पार्किंग-जिला मुख्यालय में खेल मैदान का निर्माण एवं टिहरी-चंबा क्षेत्र के लिए 50 साल के लिए `जायका’ से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किया जाना शामिल है।

मुख्यमंत्री ने केनोइंग प्रतियोगिता के ओवर ऑल चौंपियनशिप में प्रथम तथा पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल पहनाते हुए कहा कि टिहरी बांध में तीसरे टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का सफल आयोजन होना खुशी की बात है। टिहरी झील ऊर्जा उत्पादन, जल प्रबंधन के साथ पर्यटन एवं साहसिक खेलों की दृष्टि से भी हमारे प्रदेश की आर्थिकी एवं रोजगार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास समय-समय पर यहां इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करने की है। आने वाले समय में 12 महीने इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होने से टिहरी क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने- उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई खेल नीति लागू की है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी भी दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री खेल विकास नीति, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना, खेल किट योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत का खेल कोटे को फिर शुरू किया गया है।

CM ने कहा कि राज्य में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय अस्तित्व में आएगा। देवभूमि अब खेलभूमि के रूप में भी जानी जाएगी। 38वें राष्ट्रीय खेल ग्रीन गेम्स थीम पर आधारित होंगे। इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय, शक्ति लाल शाह, सचिव (उत्तरांचल ओलम्पिक संघ) डॉ DK सिंह,IG (ITBP) संजय गुंज्याल, DM मयूर दीक्षित, SSP आयुष अग्रवाल भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button