
Chetan Gurung
मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के शपथ के दौरान लोगों का ध्यान उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी पर न सिर्फ अटकी रही बल्कि उनसे मिलने-हाथ मिलाने-Selfie खिंचवाने का उनमें जबर्दस्त जोश दिखाई दिया।PSD ने हर किसी को खुश-संतुष्ट करने की हर मुमकिन कोशिश की। गुलदस्ता देने के बाद गले मिल के पुष्कर ने अपने महाराष्ट्र के समकक्ष को बधाई दी। अपनी तेजी से कार्य करने और पल में पूरब तो पल में मुंबई पहुँच जाने की छवि ने ही उनको Phantom की मशहूरी दिलाई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर को शपथ समारोह में देख के मौजूद अनेक लोगों में खुशी नजर आई। मौका मिलते ही वे PSD के करीब आ के उनसे फोटो और Selfie का अनुरोध करने लगे। पुष्कर ने भी कईयों की इच्छा पूरी की। वह जब सड़क से समारोह जाने के लिए गुजर रहे थे तो उनकी आगवानी के लिए भी सड़कों पर लोगों का हुजूम था।
मुख्यमंत्री का काफिला सड़कों से गुजर रहा था। लोग मोबाइल फोन लेकर उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे। पुष्कर ने अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल में ऐसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिन्होंने धर्म, संस्कृति और उत्तराखंड की अस्मिता को मजबूती दी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ धामों के पुनर्निर्माण और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए अहम फैसले लिए।
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मसौदा तैयार करना, धर्मांतरण पर रोक, दंगारोधी कानून, और नकल विरोधी कानून लागू करने के उनके निर्णय राज्य और देशभर में चर्चा का विषय बने हैं। लव, लैंड और थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई ने उनकी छवि को और मजबूत किया है। उत्तराखंड की पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के साथ-साथ आधुनिकता और विकास की दिशा में भी साहसिक कदम उठाए हैं।
अवाम के प्रति उनकी तेज़ कार्यशैली, मजबूत निर्णय लेने की क्षमता और समर्पण ने उन्हें जमीनी स्तर पर पर बहुत भरोसेमंद और सशक्त बना दिया है। उनको BJP के अगली पांत के नेताओं में शुमार किया जाने लगा है।