
Chetan Gurung
ITI Buildings के घटिया निर्माण के मामले में आज Chief Secretary राधा रतूड़ी ने UP के चर्चित निगम UPRNN को आड़े हाथों लेते हुए उसको खराब गुणवत्ता और आधे-अधूरे कार्यों पर Notice जारी करने का फरमान सुना डाला। ये भी आदेश दिया कि निगम से भुगतान वापिस लिया जाए और ऐसा न करने पर UP के इस निगम के खिलाफ FIR दर्ज करा दी जाए। UPRNN सालों से उत्तराखंड में खूब दुलारा रहा है।
मुख्य सचिव ने हाथों-हाथ उत्तराखण्ड पेयजल निगम को ITI सुरक्षा निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यो में Long Term Vision और अन्य जरूरी सोच अपनाने-ITI भवनों के सुरक्षा निर्माण कार्यो-ड्रेनेज सिस्टम तथा बाउण्ड्री वाल पर भी कार्य करने के निर्देश दिए। सचिवालय में ITI-नारसन (हरिद्वार) में सुरक्षा निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में व्यय वित्त समिति (EFC) की बैठक के दौरान RR ने 187.30 लाख रूपये के प्रोजेक्ट लागत पर अनुमोदन दिए।
उन्होंने उत्तराखण्ड पेयजल निगम को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ITI Students की सुरक्षा के लिए CS ने इस प्रोजेक्ट की 10 दिन के भीतर सिंचाई विभाग से टेक्नीकल परीक्षण करवाने और निर्माण कार्य आरम्भ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले मानसून से पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने तथा आईटीआई कैम्पस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर सचिव सी रविशंकर सहित पेयजल निगम एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। UPRNN के अफसरों और इंजीनियरों पर तमाम गंभीर किस्म के आरोप उत्तराखंड में लगते रहे हैं। उसके अफसरों पर CBI-IT के छापे भी खूब पड़े हैं। उत्तराखंड के तमाम बड़े अरबों रूपये के Projects वह हथियाती रही है। मंत्रियों-नौकरशाहों का ये निगम और इसके अफसर-इंजीनियर सदा ही लाडले रहे हैं। CS RR के तेवरों और हिदायतों से निगम में खलबली का आलम है।