
Chetan Gurung
शीत लहर के प्रकोप से गरीबों-जरूरतमंदों-बेसहारों-बेछत लोगों को बचाने की फिक्र करते हुए आज CM पुष्कर सिंह धामी ने रैन बसेरों और अलाव का पर्याप्त बंदोबस्त करने और उनको जरूरी मदद पहुंचाने की हिदायत दी।
मुख्यमंत्री ने अचानक ही तापमान गिरने और इससे गरीबों तथा खास तौर पर बेछत लोगों की बढ़ती दिक्कतों पर अफसरों को उनकी मदद के लिए जुट जाने को कहा। इसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने शनिवार को सभी 13 जिलों की समीक्षा बैठक कर शीत लहर से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए CM के निर्देशों पर अमल करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो रैन बसेरों की तादाद बढ़ा दी जाए। रैन बसेरों में साफ-सफाई के साथ ही हीटर, पानी गर्म करने की रॉड, पर्याप्त संख्या में बिस्तर तथा कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। शहर के महत्वपूर्ण चौक- चौराहों, बस तथा रेलवे स्टेशनों पर जहां रात को लोग रुकते हैं, वहां अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए।
आनंद स्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों को शीत लहर से निपटने के लिए 10-10 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। किसी जनपद को और धनराशि की आवश्यकता पड़ती है तो वह शासन को प्रस्ताव भेज सकता है।आनंद स्वरूप ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा संस्थाओं को CSR मद से सहयोग के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए।