
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी सोमवार को Delhi-Dehradun Express Way के निर्माण कार्यों का जायजा लेने डाट काली मंदिर के करीब पहुंचे और निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीक-पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों पर अफसरों से Report ली।
देश और प्रदेश की राजधानी के बीच की दूरी सिर्फ ढाई घंटे की कर देने वाले Express Way का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बहुत प्रतीक्षित Express Way का जल्द शुरू होने का दावा केंद्र सरकार कर रही है। इसका निर्माण कार्य अन्तिम चरण में हैं।
CM आज इस Express Way के निर्माण कार्य को देखने मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसके निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एक्सप्रेस वे के पूर्ण होने पर देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढ़ाई घण्टे में पूर्ण हो जाएगा।
उन्होंने कहा की इससे लोगों का वक्त बचेगा और 4 धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। उत्तराखण्ड की आर्थिकी को बढ़ाने, पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी Project को सहायक करार दिया।
इस प्रोजेक्ट में Ecology और Economy का समन्वय किया गया है। एशिया का सबसे बड़ा Wild Life कॉरिडोर भी बनाया गया है।