
Chetan Gurung
Senior IAS अफसर R मीनाक्षी सुन्दरम के साथ सचिवालय में उनके दफ्तर में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की अभद्रता पर आज उत्तराखंड IAS एसोसिएशन ने अध्यक्ष आनंद बर्द्धन की अगुवाई में CS राधा रतूड़ी से मुलाकात कर इस बाबत कठोर कार्रवाई की मांग की.
मुख्य सचिव ने इस संबंध में सचिव (गृह) शैलेश बगौली को आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए | उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिए|
राधा ने सचिव (सचिवालय प्रशासन) को भी घटना के विषय में पुलिस विभाग को तहरीर देने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सचिवालय की सुरक्षा एवं पास जारी करने की व्यवस्था का तत्काल परीक्षण करते हुए प्रभावी कार्यवाही की हिदायत दी. IAS एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख सचिव RK सुधांशु-सचिव मीनाक्षी सुन्दरम,BVRC पुरुषोत्तम-दिलीप जावलकर-पंकज पाण्डेय-बृजेश संत-स्वाति भदौरिया-रंजना राजगुरु-R राजेश कुमार-चंद्रेश यादव भी शामिल थे.
सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने आज इस बाबत अपने पूर्व बयान पर सफाई दी कि उन्होंने आम लोगों की सचिवालय में प्रवेश पर रोकने के लिए नहीं कहा है.