Black Monday::भाई दूज के अगले ही दिन मार्चुला (अल्मोड़ा) में भीषण बस हादसा:36 मुसाफिरों की मौत:CM पुष्कर दिल्ली में अहम बैठक छोड़ तत्काल लौटे:घायलों से मिल के हौसला बढ़ाया-सांत्वना दी:Commissioner को सौंपी मजिस्ट्रेट जांच:घायलों को ईलाज के लिए हेली एम्बुलेंस से AIIMS-Medical College लाया गया:ARTO (प्रवर्तन) Suspend
President-PM-HM ने भी शोक जताया:संवेदना प्रकट की

ChetanGurung
भाई दूज के अगले ही दिन आज सोमवार को मार्चुला (अल्मोड़ा) के करीब बस के खाई में गिर जाने से 36 मुसफिरों की मौत हो गई.27 घायल हो गए.CM पुष्कर सिंह धामी भीषण हादसे की खबर मिलते ही दिल्ली में सारा काम और अहम बैठकों को छोड़ तत्काल पंतनगर और रामनगर पहुंचे.घायलों से मिल के उनको बेहतर ईलाज और उनके हर मुश्किल क्षणों में सरकार के साथ होने का आश्वासन दे के उनका हौसला बढ़ाया.उन्होंने कुमायूं के Commissioner दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच सौंपी.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू-PM नरेन्द्र मोदी और HM अमित शाह ने भी CM के साथ हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख प्रकट करने के साथ ही उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई.सरकार ने अल्मोड़ा के ARTO (प्रवर्तन) को हादसे के बाद निलंबित कर दिया.
शुरूआती जानकारी के मुताबिक बस में स्टाफ समेत 63 लोग सवार थे.हादसा सल्ट तहसील में कूपी मार्ग पर मार्चुला के करीब हुआ.मुख्यमंत्री दिल्ली थे.उन्होंने सभी बैठकों-मुलाकातों को और अन्य जरूरी कार्यों को छोड़ तत्काल सबसे पहले रामनगर के अस्पताल में पहुँच के घायलों का हालचाल जानने के साथ ही उनको दिलासा देने के साथ ही हौसला दिया कि सरकार और वह हर पल उनके मुश्किल पलों में साथ है.
मुख्यमंत्री ने तत्काल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को 1 लाख रूपये देने का ऐलान किया.रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार के लिए उन्होंने जरूरी निर्देश CMO और अन्य Doctors को दिए.घायलों को जरूरत पड़ने पर Higher Centre भेजने के भी निर्देश दिए.
आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक (रामनगर) दीवान सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,DM (नैनीताल) वन्दना,SSP प्रहलाद मीणा साथ थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयर एंबुलेंस से एम्स (ऋषिकेश) तथा 1 को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज (हल्द्वानी) भेजा गया.
5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से STH हल्द्वानी भेजा गया.5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पंहुचाया गया। 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं.हादसे की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त (कुमाऊं) और सचिव (मुख्यमंत्री) दीपक रावत अफसरों के साथ मौके पर पंहुचे।
आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक (रामनगर) दीवान सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,DM (नैनीताल) वन्दना,SSP प्रहलाद मीणा साथ थे.