उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण!DM का बजेगा डंडा:हर हफ्ते होगी समीक्षा:डाकरा कैंट भी पहुंचा प्रशासन का Action Group:अतिक्रमण करने वाली दुकानों को दिवाली तक की मोहलत:उसके बाद Action:अवैध Wedding Point-नालों-खालों पर कब्जों की जांच-कार्रवाई चलती रहेगी

विभागवार Data Sheet तैयार:Real Time-Date पर होगी Upload:अवैध निर्माण-कब्जों-अतिक्रमण को बढ़ावा देने वालों की Cantt Yowa Samiti ने की भर्त्सना:CM पुष्कर से कार्रवाई में सख्ती की मांग

Chetan Gurung

DM सविन बंसल ने आज सभी महकमों के अफसरों को आदेश दिया कि वे अपनी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हटवाने और अतिक्रमण को जल्द ख़त्म करने की कार्यवाही करें.जिला प्रशासन के संयुक्त दस्ते ने आज डाकरा कैंट में अतिक्रमण को चिह्नित करने की कार्यवाही की.मंत्री गणेश जोशी के फोन पर प्रशासन ने अतिक्रमणकारी दुकानों के मालिकों को दीवाली तक की मोहलत देते हुए साफ़ किया कि उसके बाद वे खुद ध्वस्त नहीं करेंगे तो प्रशासन सख्ती से हटा देगा.अवैध Wedding Point-नदी-नालों पर Supreme Court के आदेश के बावजूद निर्माण और उसको पाटने पर Action जारी रहेगा.कैंट युवा समिति की तरफ से प्रवीण जोशी ने अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन करते हुए अतिक्रमण करने और उसको बढ़ावा देने वालों की भर्त्सना कर कहा कि ऐसे माफिया लोगों के खिलाफ समिति अपने स्तर पर कार्यवाही करेगी.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों पर बैठक में DM सविन बंसल ने सख्त निर्देश दिए:SSP अजय सिंह भी साथ थे

———————

कैंट में अतिक्रमण-अवैध कब्जों पर कार्रवाई के लिए निकले SDM हरी गिरी

————–

DM ने आज अफसरों की बैठक में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का Data Base तैयार करने और अपनी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर घेरबाड़ करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस इसमें उनका पूरा साथ देंगे. नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना भूल गए नगर निकाय (हरबर्टपुर) के EO को उन्होंने कस के डांट लगाईं.ये भी निर्देश दिए कि विभाग के नोडल अधिकारी अपनी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए SDM और CO से मिल के तुरंत कदम उठाएं.

जिलाधिकारी ने महकमों के रुख पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही की डेडलाइन की तिथि का उल्लेख करने के निर्देश भी दिए। नगर निकाय हरबर्टपुर के अधिकारियों ने बताया कि उनकी आसन नदी के समीप भूमि पर  अतिक्रमित है.सम्बन्धित को वर्ष-2021 में नोटिस दिया गया है. जिलाधिकारी ने कार्यवाही में इतनी देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की.बैठक में SSP अजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर अधिकारी बीर सिंह बुदियाल, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी (मुख्यालय) शालिनी नेगी, JM अनामिका, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, कुमकुम जोशी, स्मृता परमार और समस्त नगर निकायों के EO उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी सविन के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन SDM (न्याय) हरि गिरि और Cantt Board CEO हरेन्द्र सिंह की अगुवाई में 71 भवनों/प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया।सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भवन/प्रतिष्ठान स्वामियों को स्वयं हटाने के निर्देश दिए। SDM ने कहा कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही जारी समस्त चिह्नित स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा।नोटिस के पश्चयात सड़क पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

DM सविन ने कहा कि त्यौहार को देखते हुए अभी दुकानों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने को दिवाली तक रोका जाएगा.उसके तत्काल बाद अतिक्रमण खुद न हटाने पर प्रशासन हटा देगा.तब तक SC के निर्देशों के बावजूद सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे-नालों-खालों पर निर्माण और अवैध Wedding Point पर कार्रवाई जारी रखेंगे.राजस्व,सिंचाई,पुलिस विभाग के अफसर संयुक्त दस्ते में शामिल थे.कैंट युवा समिति के प्रवीण जोशी ने CM पुष्कर सिंह धामी से माफिया और भू-माफिया किस्म के लोगों के सरकारी जमीन और बाजार में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने और इस मामले में दबाव में न आने के लिए हिदायत जारी करने की मांग की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button