उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी-शाह की कसौटी पर हरियाणा-J and K में भी खरे उतरे CM पुष्कर!

Chetan Gurung

PM नरेंद्र मोदी और HM अमित शाह की कसौटी पर खरा उतरना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है.उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी फिर से दोनों की उम्मीदों को पूरा करने में कामयाब रहे. उनको जिन सीटों की जिम्मेदारी बतौर प्रचारक दी गई थी,वहां BJP की विजय का Strike Rate गजब का रहा.वह पारस पत्थर की तरह उभरे.

उत्तराखंड में साल-2022 विधानसभा चुनाव में BJP को चमत्कारिक विजय का तोहफा मिला था.हालिया लोकसभा Election में राज्य की सभी 5 सीटें पार्टी की झोली में आईं.PM-HM की अगुवाई-साए में CM पुष्कर ने दोनों जिम्मेदारियों को भी सफलता पूर्वक अंजाम देने में अपनी काबिलियत-हुनर की बेहतरीन-भरपूर झलक दिखाई थी.

मोदी-शाह-संघ अब उन पर खूब यकीन कर रहे हैं.कठिन मोर्चों पर उनको झोंका जाना इसकी मिसाल है.हरियाणा-जम्मू व कश्मीर Assembly Election को भी BJP के लिए इस बार बेहद मुश्किल जंग माना जा रहा था. PSD दोनों राज्यों में जितनी सीटों पर प्रचार में उतरे,उनमें से तकरीबन 90 फ़ीसदी सीटों पर कमल खिल उठा.

मोदी-शाह ने जो दायित्व उनको सौंपा,उसको पूरा करने में वह सफल रहे. उनका स्ट्राइक रेट अव्वल-कमाल का रहा। समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून और जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए किए गए कड़े प्राविधान से CM पुष्कर देश भर में सुर्ख़ियों के सरताज बने हुए हैं.इसका फायदा अतिरिक्त तौर पर BJP को मोदी-शाह के साथ मिल रहा है.

BJP आलाकमान हर उस जंग में उनको इस्तेमाल करने में हिचक नहीं रहा, जहाँ उसको हल्का सा भी संघर्ष महसूस हो रहा.मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में भी भाजपा हाई कमान ने उनको सितारा प्रचारक बना के भेजा.

ख़ास पहलू ये है कि हरियाणा में 13 सीटों (कालका, पंचकुला, रेवाड़ी, गुरुग्राम, सोहना, साफीडॉन, पुंडरी, बड़खल, कलानौर, रोहतक, लाडवा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़) पर पुष्कर ने चुनाव प्रचार किया. इनमें से 12 सीटों पर भाजपा जीती. जम्मू-कश्मीर में PSD ने 4 सीटों (सांबा, बसोहली, मरह और बनी) पर प्रचार किया। इनमें से तीन सीटों पर पार्टी को विजय मिली.

पुष्कर का अहम गुण उनका सोच-समझ के बोलना-बयान देना-किसी विवाद को बरगद बनने देने से पहले ख़त्म कर देना-आम लोगों के Mood को भांपने में उस्ताद होना-बड़े-बड़े फैसले लेना तथा BJP की Second और भावी Leadership में उनको अभी से प्रमुख भूमिका में देखा जाना शामिल माना जाता है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button