
Chetan Gurung
DM सविन बंसल का डंडा आज से डाकरा और गढ़ी कैंट में बरसना शुरू हो गया.उनके निर्देश पर आज SDM हरी गिरी ने CEO हरेन्द्र सिंह और पुलिस को साथ ले के पहले दिन टपकेश्वर मंदिर से ले के गढ़ी चौक तक का अतिक्रमण चिह्नित किया.जिला प्रशासन के Action में आने से बाजारों-सड़कों को कब्जाए-नदी-नालों-खालों को पाट plotting कर रहे माफिया में खलबली-हड़कंप है.DM ने www.chetangurungg.in से कहा कि अवैध Wedding Point-अतिक्रमण और सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण पर भी Action लिया जाएगा.जरूरत हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
DM Savin Bansal
——————-
SDM Hari Giri
————–
DM की हिदायत पर SDM (सदर) ने Contonment Board के Chief Executive Officer हरेन्द्र को साथ ले के टपकेश्वर क्षेत्र से कार्रवाई शुरू की. अतिक्रमण हटाए जाने के मद्देनजर व्यापक स्तर पर चिह्नीकरण की कार्यवाही की। उद्घाटन दिवस पर 52 भवनों-प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया गया।
SDM ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। समस्त चिह्नित अतिक्रमित भवन/प्रतिष्ठान स्वामियों को सड़क पर अतिक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए। SDM हरि के मुताबिक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही गढ़ी के साथ ही डाकरा में भी चलेगी.
अतिक्रमण करने वाले भवन और प्रतिष्ठान स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि नोटिस के बाद सड़क पर किए अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। DM के निर्देश पर जिला प्रशासन और कैंट बोर्ड-पुलिस-तहसील-सिंचाई विभाग की Joint Team जमीनों पर अवैध कब्जों-निर्माणों और नदी-नालों-खालों को पाट के उस पर निर्माण या उनकी Plotting की भी जांच कर कार्रवाई करेगी.
बिना जरूरी Fire NoC-Bar लायसेंस-Parking और अन्य औचारिकताओं को पूरा किए अवैध रूप से चल रहे Wedding Point पर भी कार्रवाई की जाएगी.सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण-कब्जे-अतिक्रमण को भी खत्म किया जाएगा.कैंट बोर्ड की सुस्ती और लापरवाही पर DM सविन ने नाराजगी जताते हुए खुद ही डाकरा-गढ़ी के लोगों को अतिक्रमण-अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाने के कदम उठाए.