खुशियों की बहारें!1094 Junior Engineers को Appointment Letters:पुष्कर सरकार में 3 सालों में 17 हजार से ज्यादा को सरकारी नौकरियां:CM बोले,`आज हर काबिल युवा के खाते में आ रही सरकारी नौकरी’
खिले चेहरों संग बोले नए Jes,`नौकरियों में रफ़्तार से बाकी युवाओं का विश्वास फिर सरकारी System में बढ़ा’

Chetan Gurung
जिस दौर में सरकारी नौकरी जिंदगी की सबसे बड़ी नेमत हो,1094 युवाओं को Junior Engineer के Appointment Letters CM पुष्कर सिंह धामी की Virtual मौजूदगी में मिलने की ख़ुशी को समझा जा सकता है. उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा, 2023 के अन्तर्गत इन कनिष्ठ अभियंताओं का चयन अलग-अलग विभागों में हुआ है.
नींबूवाला, गढ़ी कैण्ट स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरण आयोजन में मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं विधायक सविता कपूर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। योगेश कड़ाकोटी ने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता आई। भर्ती प्रक्रिया काफी कम समय में पूरी हुई।
उन्होंने कहा कि मौजूदा पुष्कर सरकार तेजी से भर्तियाँ कर रही है.इससे युवाओं में नई आशा जगी है। संदीप उनियाल ने कहा कि उन्होंने 2014 में डिप्लोमा किया था. साल-2019 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद और भर्ती परीक्षाओं में तेजी आने से युवाओं का सरकारी नौकरियों के प्रति रूझान और बढ़ा है। रूड़की की महजबी ने सरकार की तारीफ में कहा कि एक साल से कम समय में भर्ती प्रक्रिया पूरी होना वाकई सरकार की उपलब्धि है. जिस तेजी से राज्य में भर्तियां आ रही हैं, सभी युवा तैयारी करने के लिए उत्साहित हैं।
CM पुष्कर ने चयनित सभी कनिष्ठ अभियन्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है। आज जिन 1094 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली है, वे विभागों को और मजबूती प्रदान करेंगे. राज्य में सरकारी विभागों में 17 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं। 4 जुलाई 2021 को उन्होंने पहली बार CM पद की शपथ लेने के बाद पहली Cabinet बैठक में ही सरकार ने निर्णय लिया था कि राज्य के सभी रिक्त पदों पर तेजी से भर्ती की जाएगी। अभी अनेक भर्ती परीक्षाएं गतिमान हैं।
PSD ने कहा कि राज्य में भर्ती परीक्षाओं के अधियाचन से नियुक्ति पत्र प्रदान करने तक की पूरी समयावधि को कम किया गया है। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद से सभी भर्ती परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ हो रही हैं। आज योग्य युवा हर भर्ती परीक्षा में सफल हो रहे हैं। नकल विरोधी कानून में सख्त सजा के प्राविधान किए गए हैं। इसमें उम्रकैद और सारी सम्पति जब्त करने तक का प्राविधान किया गया है। नकल को जड़ से समाप्त करने के लिए नकल माफियाओं पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नई कार्य संस्कृति शुरू हुई है। उत्तराखण्ड में भी नया Work Culture लाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं। नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों के इंडिकेटर में राज्य को देश में प्रथम स्थान मिला है। वह देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर है।
मंत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नये कनिष्ठ अभियंताओं के आने से प्रदेश के विकास और आवश्यकता की दूरी ख़त्म करने के लिए एक कड़ी और जुड़ गई है। शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की बड़ी कमी थी। नए Jes आने से कार्यों में तेजी आएगी।
आज PWD (252), ग्रामीण निर्माण (201), सिंचाई (137), लघु सिंचाई (46), पंचायती राज (41), पेयजल एवं स्वच्छता, जल संस्थान (91), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पेयजल निगम (50), आवास विभाग (134), शहरी विकास विभाग (32), पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (5), उत्तराखंड जल विद्युत लिमिटेड (49), कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग (37), उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा-10), ऊर्जा विकास (9) के लिए चुने गए Jes को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, SN पाण्डेय, डॉ.R राजेश कुमार, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान,रंजना राजगुरू, अतर सिंह, विनीत कुमार, निदेशक (शहरी विकास) नितिन भदौरिया भी इस दौरान मौजूद थे.