
Chetan Gurung
लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड में 100 फ़ीसदी समेत देश के कई हिस्सों में जबरदस्त Strike Rate से BJP को कामयाबी दिलाने वाले CM पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू में विधानसभा चुनाव की जंग में भी पार्टी की पताका फहराने के लिए मोर्चा संभाल लिया.उन्होंने Congress-PDP-National Conference पर जोरदार हमला बोलते हुए बनी और मशेडी में कहा कि चुनाव इन दलों और J and K के युवाओं के बीच है.पुष्कर के साथ केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और जीवनलाल भी थे.वह जहाँ भी गए,लोगों ने उनका तिलक और फूल माला पहना के स्वागत किया.
भाजपा प्रत्याशी जीवन लाल के लिए वोट मांगते हुए जनसभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है। धारा-370 को समाप्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की नई लहर आई है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान, एक निशान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके सपनों को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। आजादी के बाद पहली बार जम्मू- कश्मीर में एक झंडे, एक संविधान के नीचे मतदान होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गई है। Minimum Terrorism-Maximum Tourism हो गया है. कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस की अलगाववाद, धारा-370 को वापस लाने के वादे हैं। राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेला। एक समय था जब शाम होते ही अघोषित कर्फ्यू लगा दिया जाता था.आज चारों ओर शांति है। जो पत्थर पहले सुरक्षा बलों पर फेंके जाते थे, आज उन्हीं पत्थरों से नए जम्मू कश्मीर का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने मशेडी में जीवन लाल के लिए छिंज जनसभा में कहा कि कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी लोगों का आरक्षण छीनना चाहते हैं। भाजपा को दिया गया हर वोट आतंकवादियों को रोकेगा.मशेडी भी उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की भांति है। हाल ही में यहाँ उत्तराखंड के 5 जवान भारत मां की सेवा में शहीद हो गए थे। आगामी चुनाव में नया इतिहास रचेगा और कमल खिलेगा.
PSD ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस वे, चिनाब ब्रिज, एम्स, आईआईएम परियोजनाएं आगे बढ़ाई.साल-2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में 70 हजार करोड़ का विदेशी निवेश बढ़ा है। पर्यटन के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ा है.पहले बाबा अमरनाथ की यात्रा के समय आतंकवाद का साया होता था.इस बार पांच लाख से अधिक लोगों ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए हैं।