
Chetan Gurung
दारू की दुकानों का हाल जानने खुद कार चला के Dehradun के DM सविन बंसल Old Mussoorie Road के ठेके पर अकेले पहुंचे.ग्राहक बन के मैकडोवेल की बोतल खरीदी.Salesman ने उनसे Print Rate से 20 रूपये ज्यादा वसूले.Over Rating साफ़ होते ही उन्होंने आदेश दिए और शहर भर की Wine Shop पर धड़ाधड़ छापे मारे जाने लगे.चारों तरफ दारू कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
Wine Shop में निरीक्षण करते DM सविन बंसल
—————-
आम शख्स के अंदाज में निजी कार चलते हुए सामान्य पेंट शर्ट में सविन बंसल शराब की दुकानों पर पहुंचे.उन्होंने व्हिस्की की बोतल खरीदी.जो उनको प्रिंट रेट 660 के बजाए 680 रूपये में दी गई.उन्होंने ग्राहकों से भी बात की.दुकान में घुस के बोतलों की कीमतों और ज्यादा वसूली पर सेल्समेन से बात की.ग्राहकों से भी चर्चा की.
कार चला के ठेके पर पहुँचने के बाद बोतल खरीदने के लिए चुपचाप खड़े हो गए DM सविन बंसल (सफ़ेद कमीज)
————————–
इसके बाद DM ने प्रशासन के अफसरों और आबकारी महकमे के अफसरों को Over Rating के खिलाफ अभियान में झोंक दिया.ADM-SDM स्तर के अफसरों की अगुवाई में अभियान चला.छापामार दस्तों ने जगह-जगह छापे मारने शुरू किए तो शहर की Wine Shops में खलबली और मालिकों में जबरदस्त हड़कंप मच गया.
ADM जयभारत सिंह,SDM हरी गिरी-शालिनी नेगी की टीमों ने कई जगह छापे मारे.जाखन-चूना भट्टा-सर्वे चौक पर भी तमाम गड़बड़ियाँ पकड़ी गईं.इनमें तय दाम से अधिक वसूली,स्टॉक रजिस्टर पर Over Writing-सभी Brands के नाम रेट लिस्ट में शामिल न होने-Toll Free नंबर बहुत छोटे होना-कर्मचारियों के I-Card और दुकान में सफाई न होना शामिल था.
DM के आकस्मिक निरीक्षण के बाद आबकारी महकमे ने भी ठेकों पर धावा बोला और जांच की औपचरिकता पूरी की.अपनी साख बचाने के लिए एक दुकान पर 50,000 रूपये की पेनाल्टी ठोंकी.प्रशासन की टीम ने ये भी पाया कि सेल्समेन का बर्ताव ग्राहकों से अनुचित-बदतमीजी किस्म का था.एक दुकान के प्रबंधक ने गलती मानते हुए लिखित में माफ़ी मांगी कि `हमसे गलती हो गई- आगे से ऐसा नही होगा’।
DM की जिम्मेदारी सँभालने के बाद से ही सविन ने अपने अंदाज से शहर में लगातार हलचल मचाई हुई है.कभी वह मोटर साइकिल पर SSP के साथ सड़कों पर खुद Drive करते निकल रहे-कभी सभापति को सब्जी-फल मंडी (निरंजनपुर) में छापा मारने भेज रहे.शहर में कूड़ा पड़े होने और समय पर Door to Door कचरा गाड़ी न पहुँचने पर उन्होंने एकान वाटर ग्रेस कम्पनी पर 25,000 रूपये का चालान किया.सनलाईट कंपनी पर भी 10,000 रूपये का अर्थ दंड ठोंका.
उन्होंने अफसरों को AC दफ्तर से निकल के मौके पर जा के लोगों की दिक्कतों को सुनने और समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के साथ ही CDO को भी ग्राम भ्रमण कर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि सरकार-जनता के द्वार की सरकार के फैसले का सख्ती से अनुपालन किया जाए.अधिकांश मामलों में वह खुद अगुवाई कर रहे.राजधानी की यातायात समस्या को हल करने के लिए भी नए DM जुटे हुए हैं.CM पुष्कर सिंह धामी ने सविन को उनकी काबिलियत पर यकीन करते हुए राजधानी का कलेक्टर बनाने का फैसला किया.वह सालों से एक किस्म से खाली बैठे थे.