पुष्कर सरकार की शानदार पेशकश:सिर्फ 100 Unit बिजली महीने में खर्च करो- 50 फ़ीसदी बिल चुकाओ:उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 200 यूनिट तक की छूट:CM के जन्मदिवस पर अहम तोहफे
पिटकुल की 5 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास:16 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की भी शुरुआत:977 करोड़ की लागत से Under Ground होंगी देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाईनें

Chetan Gurung
अपने जन्मदिवस पर CM पुष्कर सिंह धामी ने लोगों के सामने शानदार पेशकश रखी कि वे महीने में 100 Unit से ज्यादा बिजली खर्च पर अंकुश लगाएं और सिर्फ 50 फ़ीसदी बिल चुकाएं.उच्च हिमालयी इलाकों में ये पेशकश 200 Unit तक तय की गई.CM ने पिट्कुल की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही 977 करोड़ रूपये की लागत से देहरादून की प्रमुख शहरों की बिजली की तारें Under Ground करने के निर्देश भी दिए.
BJP के प्रदेश अध्यक्ष और MP महेंद्र भट्ट ने CM पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की बधाई दी
——————-
छोटे से बच्चे ने केक काट के मुख्यमंत्री के साथ उनका जन्मदिन मनाया
——————
बिजली बिल में छूट की सुविधा 1 किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दी। पिटकुल की ADB वित्त पोषत 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
UPCL की गढ़वाल और कुमांऊ क्षेत्र में केन्द्र पोषित RDSS योजना के अन्तर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों की स्थापना के कार्य एवं ADB की बाह्य सहायतित उत्तराखण्ड क्लाइमेट रेजिलिएन्ट पावर स्टिम डेवलपमेंट प्रोजक्ट के अन्तर्गत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाईनों को भूमिगत करने के कार्यों को शुरू किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रूड़की, हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को कब्जा पत्र और चाबी सौंपी। मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि 977 करोड़ रूपये की लागत से देहरादून में विद्युत लाईन को भूमिगत करना महत्वपूर्ण कार्य है।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी, रेखा आर्य, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव (ऊर्जा) डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद थे.