SARRA Projects को गंभीरता से लेने की ACS की सख्त हिदायत:आंकड़ों के साथ शासन को भेजी जाएंगी रिपोर्ट

Chetan Gurung
अपर मुख्य सचिव (ACS) आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन प्राधिकरण (SARRA) की जिला एवं Interdepartmental समीक्षा बैठक में महकमों को साफ़ और खरी जुबान में हिदायत दी कि वे इससे जुड़े Projects को अतिरिक्त गम्भीरता के साथ अंजाम दें.
ACS Anandbarddhan
————
उन्होंने 15 दिनों का वक्त देते हुए जनपदों में लंबित कार्यों का परीक्षण करवा कर रिपोर्ट शासन को भेजीने और पूरे हो चुके कार्यों के नतीजों को आंकड़ों के साथ शासन को भेजने के निर्देश दिए.
उन्होंने प्रदेश में बंद पड़े हैंडपंप को रिचार्ज करने और उनके जरिये भूजल को फिर रिचार्ज करने पर बल दिया.पिछले साल तक पूर्ण रूप से सूख चुके हैंडपंपों की भी रिपोर्ट तलब की। क्रिटिकल जल स्रोतों के उपचार के लिए वैज्ञानिक विधि से स्प्रिंगशेड और रिचार्ज क्षेत्रों की पहचान और सीमांकन के निर्देश दिए। जल संरक्षण के साथ ही जल गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान देने को कहा।
आनंदबर्द्धन ने कहा कि पेयजल निगम, जल संस्थान, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग ने जिन कार्यों को चिह्नित किया है, उनको आपसी समन्वय के साथ तेजी से पूरा करें.लाई जाए। हर योजना का तकनीकी अध्ययन जरूर करवाएं। बैठक में बताया गया कि पेयजल निगम ने 78 एवं जल संस्थान ने 415 क्रिटिकल जल स्रोत चिह्नित किए हैं.उन पर कार्य चल रहा है।
बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (SARRA) नीना ग्रेवाल, आरके मिश्रा, अपर सचिव गरिमा, बीके तिवारी (HoD) लघु सिंचाई भी मौजूद रहे।